सासनी के रुदायन रोड पर दो बाइकों की भिड़ंत में तीन युवक घायल
सासनी के गांव रुदायन रोड पर आमने सामने की दो बाइकों की भिड़ंत में दोनों बाइक हुई क्षतिग्रस्त व तीन युवक रिंकू पुत्र सतीश चंद्र, निवासी बांधनू ,छोटू पुत्र बालकिशन निवासी सासनी,टीटू पुत्र जानकी प्रसाद निवासी गांव घंटर बाग जिला अलीगढ़ हुए घायल मौके पर राहगीरों की लगी भीड़ राहगीरों ने तीनों घायलों को सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया भर्ती जहां पर तीनों घायलों का उपचार जारी।
सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट
Post a Comment