नगरपालिका के टाउन हॉल में हुए उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ के कार्यक्रम में उड़ींं कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां
हाथरस: नगर पालिका परिषद के टाउन हॉल में हुए एक कार्यक्रम में कोरोना गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाई गई, जहां एकओर देश में सरकार आने वाली तीसरी लहर से बचने के लिए योजनाबद्ध तरीके से कार्य कर रहीं है वही लापरवाह लोग कोरोना की गाइड लाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं।
ऐसा ही नजारा हाथरस में देखने को मिला शनिवार को नगर पालिका परिषद हाथरस के टाउन हॉल में उत्तर प्रदेश स्थानीय निकाय कर्मचारी महासंघ से संबद्ध नगरपालिका कर्मचारी संघ के नवनिर्वाचित सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। कार्यक्रम में राज्य कर्मचारी सफाई आयोग के उपाध्यक्ष दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री लालमणि कुमार और लाल बाबू ने मुख्य अतिथि के रुप में भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत हाथ सम्राट कवि पदम श्री काका हाथरसी के चलचित्र पर माल्यार्पण कर हुआ। इतने बुद्धिजीवी व बरस लोगों के बीच कोरोना की गाइडलाइन की धज्जियां उड़ाई गई किसी भी व्यक्ति के चेहरे पर मास्क नहीं था ना ही सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया। कार्यक्रम में अध्यक्ष शशि कुमार मिश्रा ने स्थानीय इकाई के अध्यक्ष संजय कुमार शर्मा महामंत्री विजय प्रकाश स्वर्णकार उपाध्यक्ष श्रीमती सोनिया सिंह कोषाध्यक्ष जय प्रकाश शर्मा कनिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल कुमार संयुक्त मंत्री जगदीश शर्मा प्रचार मंत्री योगेश शर्मा ऑडिटर मोहनचंद कुबेर आदि पदाधिकारियों को पदभार की शपथ दिलाई।
Post a Comment