सासनी के एनएच 93 पर फौजी ढाबा के निकट ट्रैक्टर और मैक्स की भिड़ंत में ट्रैक्टर चालक हुआ घायल, जिला अस्पताल रेफर
अपको बता दें कि सासनी के एनएच 93 पर फौजी ढाबा के निकट ट्रैक्टर और मैक्स में भिड़ंत हो गई। भिड़ंत में ट्रैक्टर चालक रामबीर पुत्र रतनसिंह निवासी मलूपुर थाना खंदौली जिला आगरा घायल हो गया। मौके पर स्थानीय एवं राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायल ट्रैक्टर चालक को 108 एंबुलेंस के जरिए उपचार के लिए सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने घायल का प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों क्षतिग्रस्त वाहनों को अपने कब्जे में कर कोतवाली में खड़ा किया।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट
Post a Comment