सासनी कोतवाली में तैनात तीन हेड कांस्टेबल हुए प्रोन्नत
सासनी कोतवाली मैं हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात तीन पुलिसकर्मियों को प्रोन्नत कर उन्हें सबइंस्पेक्टर के पद से नवाजा गया।एसएचओ गौरव सक्सैना ने तीनों हैडकांस्टेबिल के कंधों पर स्टार लगाकर उन्हें सम्मानित किया।
बता दें कि कोतवाली सासनी में तैनात हैडकांस्टेबिल नेपाल सिंह, विनोद कुमार, और कायम सिंह एचसीपी पद के बाद प्रोन्नत होने पर कोतवाली में खुशी की लहर दौड गई। एसएचओ गौरव सक्सैना एवं एसएसआई कृतपाल सिंह नेे प्रमोशन होने के बाद सब इंस्पेक्टर के कंधों पर स्टार लगाकर व मिठाई खिलाकर उनके उज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।वहीं निस्वार्थ भावना से अपने कर्तव्य का निष्ठा पूर्वक पालन करते हुए जनता की सेवा करने की शपथ दिलाई। इस दौरान कोतवाली स्टाफ के अलावा सभं्रात लोग भी मौजूद रहे।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट
Post a Comment