सासनी के गांव बरसे के निकट एक कैंटर चालक ने आगे चल रही ईको कार में मारी टक्कर,एक महिला सहित एक बच्ची घायल
आपको बता दें कि सासनी के गांव बरसे के निकट एक कैंटर चालक ने आगे चल रही हो ईको कार में टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ईको कार में सवार एक महिला सहित एक बच्ची मंजू देवी पत्नी सुरेश चंद्र, वैष्णवी पुत्री मुकेश चंद्र, निवासी आगरा घायल हो गए। मौके पर स्थानीय एवं राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस व 108 एंबुलेंस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से उपचार के लिए सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया। जहां पर चिकित्सकों ने घायलों का किया उपचार। घायल अपने परिवार के साथ ईको कार द्वार गंगा स्नान करने के बाद अपने घर आगरा वापस जा रहे थे।
सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट
Post a Comment