कृषि वैज्ञानिकों ने उन्नतशील किसान द्वारा की जा रही धड़क धान की फसल का किया निरीक्षण
कस्बा हसायन के उन्नतशील किसान बीरपाल सिंह अहीर के द्वारा नाथ बायो जीन्स लिमिटेड औरंगाबाद महाराष्ट्र की संकर धान धड़क की फसल की जा रही है। जिसका निरीक्षण करने के लिए औरंगाबाद, पटना, दिल्ली व मेरठ से कृषि वैज्ञानिक आये । उन्होंने बताया कि एक मोढ़े में 18 से 20 तक किल्ले होते हैं। एक किल्ले 340 से 375 तक दाने होते हैं। इस धान की पैदावार 40कुंतल प्रति एकड़ तक होती है। फसल पकने की अवधि 125 दिन की है। धान के किसान इस धान की फसल को करके अपनी आय दुगनी कर सकते है। यह जानकारी डॉ कुलकर्णी ने दी। एग्रीकल्चर साइंटिस्ट्स टीम डॉ कुलकर्णी, सत्यदेव पाठक, वीरेन्द्र सिंह, जाहिद भाई, धीरज उपाध्याय।
*बाईट-वीरपाल सिंह यादव किसान*
*रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment