हॉस्पिटल की लापरवाही से महिला और बच्चे की हुई मौत परिजनों ने किया हंगामा


 हॉस्पिटल की लापरवाही से महिला और बच्चे की हुई मौत परिजनों ने किया हंगामा


हाथरस के सदर कोतवाली क्षेत्र के गाँव गिजरोली पर स्थित अंबे हॉस्पिटल की बड़ी लापरवाही आई सामने, ऑपरेशन से डिलीवरी कर पैदा किया मरा बच्चा, परिजनों का आरोप महिला की हो चुकी थी यहीं पर मौत लेकिन अंबे हॉस्पिटल के डॉक्टर और कंपाउंडर एंबुलेंस में रख कर ले गए आगरा,महिला से हाथ नही लगाने दिया परिजनों को, आगरा में अंबे हॉस्पिटल के ही नाम से दूसरा हॉस्पिटल है वहां पर यहां से गए डॉक्टर और कंपाउंडर एंबुलेंस को लेकर वापस भाग आए, आगरा के अंबे हॉस्पिटल  पहुंचने के बाद वहां के डॉक्टरों के द्वारा भी महिला को तीसरी जगह पर रेफर कर दिया गया जहां जाकर परिजनों को जानकारी हुई कि महिला की तो पहले ही मौत हो चुकी है, मौत की जानकारी पर परिजन महिला की बॉडी को लेकर हाथरस के अम्बे हॉस्पिटल लेकर आ गए और उन्होंने कार्रवाई की मांग करते हुए हंगामा कर दिया सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई है।


वीओ -- आपको बतादें की हाथरस की सदर कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले गांव कलवारी के बनी सिंह की पत्नी प्रियंका गर्भवती थी जिसे प्रसव पीड़ा होने पर बनी सिंह और अन्य परिजनों के द्वारा गांव गिजरौली पर स्थित अंबे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों के द्वारा उसकी ऑपरेशन के द्वारा डिलीवरी कर दी गई जिसमें बच्चा मरा हुआ पैदा हुआ तो डॉक्टरों के द्वारा बच्चे को दफनाने के लिए परिजनों को सौंप दिया, जब परिजन लौट कर आए तो परिजनों से कहा कि महिला के लिए खून की आवश्यकता है खून चाहिए परिजनों ने कहा हमारे पास खून नहीं है आप पैसे ले लो तो डॉक्टर बोले हालत गंभीर है तत्काल आगरा लेकर जाओ और बिना परिजनों की सहमति के डॉक्टरों के द्वारा स्वयं ही महिला को एंबुलेंस में रख कर आगरा ले जाया गया, परिजनों को महिला के पास भी नहीं आने दिया न महिला को छूने दिया और आगरा में मौजूद दूसरे अंबे हॉस्पिटल में महिला को छोड़कर डॉक्टर और कंपाउंडर एम्बुलेंस लेकर वापस भाग आये,जिस हॉस्पिटल में वह छोड़ कर आए थे उस हॉस्पिटल के स्टाफ के द्वारा महिला को तीसरे हॉस्पिटल में पहुंचा दिया गया जहां परिजनों को जानकारी हुई कि महिला की मौत हो चुकी है यह देख परिजनों में कोहराम मच गया और वह महिला की बॉडी को लेकर देर शाम अंबे हॉस्पिटल हाथरस पर आ गए और महिला की बॉडी को हॉस्पिटल के अंदर रख हंगामा शुरू कर दिया। परिजनों के हंगामा करते ही हॉस्पिटल का पूरा स्टाफ मौके से फरार हो गया परिजनों का करुण क्रंदन सुन मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ जुट गई वही सूचना पर मौके पर सदर कोतवाली पुलिस भी पहुंच गई, परिजनों की मांग थी उनका जो खर्चा हुआ है उन्हें दिलाया जाए साथ ही लापरवाह डॉक्टरों की गिरफ्तारी हो और हॉस्पिटल को तत्काल सील किया जाए तभी यहां से महिला की बॉडी को अंतिम संस्कार के लिए ले कर जाएंगे, मौजूदा पुलिस प्रशासन के द्वारा काफी देर तक परिजनों को मनाने का प्रयास किया गया लेकिन परिजन अपनी मांग पर अड़े रहे।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.