ग्राम पंचायत नगला लक्ष्छी ने पूर्व प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जिलाधिकारी से की शिकायत, जांच कमेटी गठित
हाथरस: जनपद हाथरस के मुरसान ब्लाक की ग्राम पंचायत नगला लक्ष्छी में वर्तमान ग्राम पंचायत के सदस्यों द्वारा पूर्व प्रधान राजवीर सिंह के कार्यकाल में कराए गए विकास कार्य में लगाई गई घटिया सामग्री की शिकायत माननीय जिलाधिकारी महोदय से लिखित पत्रों के माध्यम से की गई थी जिसमें माननीय जिलाधिकारी महोदय ने तत्काल एक्शन लेते हुए एक दो सदस्यीय जांच कमेटी को पंचायत में किए गए विकास कार्यों की जांच करने हेतु एक कमेटी को गठित किया गया है जांच कमेटी के भय से पूर्व प्रधान राजवीर सिंह को डर सता रहा है कि पूर्व प्रधान के द्वारा की गई विकास कार्यों में बरती गई अनियमितता को कैसे छुपाया जाए तथा विकास कार्य में की कमियों की खानापूर्ति के लिए दिन रात संबंधित अधिकारियों तथा लोकल नेताओं का सहारा ले रहे हैं और आज ग्राम पंचायत सचिव रीता सिंह के कहने पर ग्राम पंचायत नगला लक्ष्छी में बनाए गए सामुदायिक शौचालय में घटिया सामग्री का प्रयोग किया गया था और सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया था इसी को लेकर पूर्व प्रधान द्वारा शौचालय की रंगाई पुताई एवं वॉल पेंटिंग कराई जा रही है जिससे कि पूर्व प्रधान जांच में में दोषी नहीं पाए जाएं यह कार्य पूर्व प्रधान पंचायत सचिव रीता सिंह के कहने पर कर रहे हैं जिससे कि ग्राम पंचायत के लोगों में काफी रोष पैदा हो गया है ग्राम पंचायत के माननीय सदस्यों द्वारा ग्राम पंचायत सचिव रीता सिंह से पहले भी पंचायत में पूर्व प्रधान द्वारा विकास कार्यों में बरती गई अनमित्ता के बारे में पूछा गया तो पंचायत सचिव ने माननीय सदस्यों को फटकारते हुए कहा के पूर्व प्रधान राजवीर सिंह का और ग्राम पंचायत सचिव रीता सिंह का कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता कुछ भी कर लो कुछ नहीं होने वाला ग्राम पंचायत नगला लच्छी के सभी गणमान्य व्यक्ति चाहते हैं कि पूर्व प्रधान द्वारा कराए गए विकास कार्यों की जांच की जाए।
Post a Comment