सासनी के युवक की नदी में डूब कर मौत, परिजनों में मचा कोहराम


 सासनी के युवक की नदी में डूब कर मौत, परिजनों में मचा कोहराम



 सासनी के मोहल्ला जामुनवाला में रहने वाला युवक नर्मदा नदी में नाहते वक्त डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। देर शाम परिजनों ने मृतक के शव का अंतिम संस्कार कर दिया। 

 बता दे कि मोहल्ला जामुनवाला निवासी वेदपाल कनाडिया राशन डीलर का छोटा भाई हरेन्द्र मध्यप्रदेश जबलपुर एक प्राईवेट कंपनी में काम करता था। बताते हैं कि वह अपने तीन मित्रों के साथ नर्मदा नदी में नहाने गया। जहां नहाते वक्त पानी में भंवर आने के कारण वह डूब गया। हरेन्द्र के पानी में डूबते ही उसे बचाने के प्रयास में उसके तीन मित्र भी डूब गये। इसी बीच किसी प्रकार गोताखोरों की युवकों के डूबने की खबर लगी तो उन्होंने नदी में छलांग लगा दी। गोताखोरो ने हरेन्द्र के तीन साथियों को बचा लिया मगर वह हरेन्द्र को नहीं बचा पाए। काफी मशक्कत के बाद 30 किलोमीटर दूर नदी से गोताखोरों को हरेन्द्र के शव को ढूढ निकाला। हरेन्द्र की मौत की सूचना जैसे ही परिजनों को हुई तो यहां कोहराम मच गया। मोहल्ले में मातम छा गया। 

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.