हाथरस जक्शन के सलैमपुर विद्युत उपखण्ड कार्यालय पर विद्युत संविदाकर्मीयों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन


 हाथरस जक्शन के सलैमपुर विद्युत उपखण्ड कार्यालय पर विद्युत संविदाकर्मीयों ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किया धरना प्रदर्शन


आपको बता दें कि विद्युत संविदा कर्मियों के द्वारा अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया है प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर प्रत्येक जिले में अपने-अपने उपखंड कार्यालय पर संविदा कर्मियों के द्वारा धरना प्रदर्शन किया गया इसी क्रम में सलैमपुर के विद्युत उपखंड कार्यालय पर संविदा कर्मीयो ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया, उनका कहना है संविदा कर्मियों को 6000 से लेकर ₹9700 रुपये दिए जाते हैं ऐसी महंगाई में इतने पैसों में खर्च चलाना भी मुश्किल है वही अधिकारियों के द्वारा अपने खुद के वाहन प्रयोग करने के लिए कहा जाता है  गाड़ी में पेट्रोल खर्च कहां से आएगा वही पूर्व में उनको भाजपा सरकार आने पर परमानेंट करने का आश्वासन दिया गया था लेकिन वह बायदा भी सरकार के द्वारा आज तक पूरा नहीं किया गया है कर्मचारियों कि आए दिन कार्य के दौरान करंट से दुर्घटनाएं हो रही है जिसमें या तो कर्मचारियों की मृत्यु हो रही है दूसरे के सहारे जीवन यापन करने को मजबूर हैं। संघ द्ववरा अवगत कराने के बाद भी प्रबंधन द्वारा दुर्घटनाओं पर प्रभावी अंकुश नहीं लगाया जा रहा है आदि विभिन्न मांगों को लेकर जमकर प्रदर्शन किया गया है।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.