हसायन विकासखंड में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई सम्पन्न,गरीबो को वितरित किये आवास


 हसायन विकासखंड में क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई सम्पन्न,गरीबो को वितरित किये आवास


आपको बतादें हसायन विकासखंड में क्षेत्र पंचायत की बैठक नवनिर्वाचित ब्लाक प्रमुख धर्मेंद्र पाल सिंह  की अध्यक्षता में 25 अगस्त को होनी थी लेकिन अपरिहार्य कारणों से यह बैठक स्थगित हो गई थी और 1 सितंबर के लिए कर दी गई थी, आज नवनिर्वाचित ब्लॉक प्रमुख धर्मेंद्र पाल सिंह की अध्यक्षता में हसायन विकाशखण्ड क्षेत्र के सभी नवनिर्वाचित क्षेत्र पंचायत सदस्य प्रधानों की मौजूदगी में हसायन विकास खंड कार्यालय पर हुई जहां पर हसायन विकासखंड क्षेत्र के विकास को लेकर चर्चा की गई कि किस तरीके से क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा सरकार की मंशा के अनुरूप विकास कार्य कराए जा सकते हैं साथ ही ग्राम पंचायतों में गरीबों के लिए बने प्रधानमंत्री आवास का भी इस बैठक में विधायक वीरेंद्र सिंह राणा व बलॉक प्रमुख धर्मेंद्र पाल सिंह के द्वारा वितरण किया गया , कार्यक्रम में तेजवीर सिंह सिसौदिया, ठाकुर सुमन्त किशोर सिंह, एसडीओ ज्ञान प्रकाश गुप्ता, बीडियो सुरेन्द्र सिंह , निर्दोष कुमार जेई , एडीयो पंचायत उदय प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.