एसडीएम ने विद्यालयों का किया निरीक्षण, शिक्षकों को दिए दिशा निर्देश


 एसडीएम ने विद्यालयों का किया निरीक्षण, शिक्षकों को दिए दिशा निर्देश



सासनी।गांव बिजहरी में प्राइमरी स्कूल का उप जिलाधिकारी विजय शर्मा ने निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्कूल के अभिलेखों को भी चेक किया। जिसके बाद उन्होंने स्कूल की साफ-सफाई को भी देख।वहीं स्कूल स्टाफ ने उप जिलाधिकारी को स्कूल का एक कमरा दिखाया। जिसकी छत और दीवार जर्जर हो रही थी। स्कूल स्टाफ ने उपजिलाधिकारी को बताया कि जर्जर छत से आए दिन सीमेंट गिरता रहता है। जिसकी जल्द से जल्द मरम्मत नहीं कराई गई तो कोई अप्रिय घटना हो सकती है। जिसकी मरम्मत के लिए उप जिला अधिकारी ने बी एस ए अधिकारी को जानकारी दी है। जिसकी जल्द ही मरम्मत कराई जाएगी। 

सोमवार को निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी ने स्कूल के छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकों को चल रही डेंगू बीमारी के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पानी को खोल कर ना रखें। और अपने आसपास जलभराव की स्थिति को उत्पन्न ना होने दें। वहीं कूलर एवं इत्यादि वस्तुओं में ज्यादा दिन पानी एकत्रित ना रखें।वहीं इसके बाद एसडीएम ने बनगढ, मेहमूदपुर बरसे, आदि गांव में भी विद्यालयों का निरीक्षण किया जहां मिली खामियों को दूर करने के लिए शिक्षकों तथा प्रधानाध्यापकों को निर्देशित किया। उसके बाद कस्बा में भ्रमण करते वक्त रास्ते में मिली गंदगी को साफ करने के लिए चेयरमैन तथा ईओ को सफाई कराने हेतु निर्देशित किया। 

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.