अनियंत्रित होकर बाइक फिसलने से दो लोगो घायल,जिला अस्पताल रेफर
सासनी: सासनी के गांव सठिया की रोड के निकट बाइक अनियंत्रित होकर फिसलने से बाइक सवार दो लोग घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां घायलों को प्राथमिक उपचार देने के बाद गंभीर हालत होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
जानकारी के अनुसार गांव सठिया निवासी कपिल पुत्र सुनील सिंह, राहुल पुत्र ओमवीर सिंह दोनों युवक से अपनी बाइक द्वारा अपने गांव जा रहे थे। जैसे ही बाइक सवार दोनों युवक गांव सठिया की रोड के निकट पहुंचे तो पहुंचे तो उनकी बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिससे बाइक सवार कपिल और राहुल पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। मौके पर स्थानीय एवं राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची 108 एंबुलेंस दोनों गंभीर रूप से घायलों को उपचार के लिए सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई जहां पर चिकित्सकों ने घायलों का प्राथमिक उपचार करने के बाद गंभीर हालत होने के कारण को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट
Post a Comment