डॉ पुष्पेन्द्र राज्यस्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित
सासनी।बेसिक शिक्षा विभाग गोरखपुर द्वारा शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार व एडुलीडर्स यूपी अवार्ड 2021 में प्रदेश से 148 शिक्षकों को राज्यस्तरीय उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया गया है। इस राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में जनपद से 3 शिक्षकों डॉ पुष्पेंद्र सिंह यूपीएस समामई, डॉ सतना एवं रणजीत सिंह यूपीएस बिजलीघर सासनी को बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री उत्तर प्रदेश डॉ सतीश चंद्र द्विवेदी जी एवं पूर्व महानिदेशक बेसिक शिक्षा विभाग विजय किरन आनंद गोरखपुर के एनेक्सी भवन ऑडिटोरियम में सम्मानित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि माननीय बेसिक शिक्षा राज्यमंत्री डॉ सतीश चन्द्र द्विवेदी, विशिष्ट अतिथि नगर विधायक गोरखपुर डॉ राधा मोहन दास गुप्ता, अपर शिक्षा निदेशक सुश्री ललिता पाण्डेय रहे। 1 और 2 सितंबर को होने वाली इस शैक्षिक गुणवत्ता सेमिनार में चयनित शिक्षकों ने पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विद्यालय में किए गए अपने उत्कृष्ट कार्यों, मिशन प्रेरणा की गतिविधियों के कुशल क्रियान्वयन, नवाचारों, सामाजिक सहभागिता, आईसीटी के प्रयोग का प्रेजेंटेशन किया। सेमिनार का संयोजन राष्ट्रपति पुरस्कृत अध्यापक एवं एडुलीडर्स यूपी के सूत्रधार डॉ सर्वेष्ट कुमार मिश्र द्वारा किया गया। तीनों शिक्षकों का राज्य स्तरीय पुरस्कार में चयन होने पर डीसी प्रशिक्षण अशोक चैधरी, खंड शिक्षा अधिकारी सासनी सुबोध कुमार पाठक, खंड शिक्षा अधिकारी हाथरस पवन कुमारी, डायट प्रवक्ता देवराज सिंह, जितेंद्र कुमार, योगेश केशरी, महिला शिक्षक संघ की जिला अध्यक्ष रश्मि शर्मा महामंत्री प्रियंका यादव प्रधानाध्यापक यूपीएस समामई रुद्रदत्त शर्मा, प्रधानाध्यापक यूपीएस बिजलीघर राजकुमारी उपाध्याय, संकुल प्रभारी देवेन्द्र सिंह दाढ़ी वाले, एआरपी गणित संजीव सेंगर, एआरपी विज्ञान जितेंद्र कुमार, एआरपी अंग्रेजी सुनील कुमार शर्मा, राजेंद्र लवानिया, रवेंद्र कुमार, अतुल गौतम, संजीव कुमार, मेघा रावत, मीनू शर्मा आदि ने बधाई दी।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट
Post a Comment