July 2019


        

हाथरसः विकास खंड हसायन के ग्राम पंचायत पोरा के ग्रामीणों ने विकास खंड कार्यालय पर प्रदर्शन किया वहीं ग्रामीणो ं ने बताया कि गांव की पोखर पर कुछ दंबंग लोगों द्वारा कब्जा किया जा रहा है जिसके विरोध में आज प्रदर्शन किया गया है। ग्रामीणों ने ब्लाक प्रमुख पति को उक्त समस्या के चलते ज्ञापन भी सौंपा।
रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)
----


हाथरसः वातावरण को हराभरा बनाने के लिए सरकार द्वारा लोगों से अपील की जा रही है कि कम से कम एक पौधा अवश्य लगाए। इसी क्रम में हसायन कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र ने कोतवाली परिसर में छोटे-बडे सभी प्रकार के 500 पौधे लगाने का प्रण किया है। जिसे साकार करने के लिए बुधवार को जगदीश चंद्र ने पौधारोपण किया।
इस मौके पर तेजेन्द्र प्रताप सिंह, विनोद चंद्र मिश्र, रामाधर यादव, प्रमोद सिंह, ओम प्रकाश व समस्त कोतवाली स्टाफ मौजूद रहा। रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप(शिवम जादौन)


सिकंदराराऊः वीते कल कोतवाली क्षेत्र  के गांव इकबालपुर गड़िया  मे किसान लापता हुआ था जिसमे परिजनो  ,अपहरण की आशंका जाहिर की थी जिसके बाद से पुलिस टीम  तलाश मे जुटी हुई थी और पुलिस ने हर जगह पर पुलिस की नाका बन्दी कर दी जिसके बाद पुलिस ने महज  12 घंटे मे अपरहण कर्ताओं के चंगुल से बरामद कर एक बडी सफलता हासिल की क्या था पूरा मामला कुछ महीनें पूर्व हाईवे मे खेत आने पर किसान के परिजनों को मिला था लगभग चार करोड का मुआवजा
सिकंदराराऊ बम्वा के समीप स्थित खेत मे मंगलवार की सुबह पानी लगाने गये कोतवाली क्षेत्र के गांव इकवालपुर निवासी किसान के लापता होनें की खबर को लेकर हडकम्प मच गया है। वही घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, लापता किसान के परिजन व पूर्व भाजपा विधायक मौंके पर पहुंच गये। जिन्होने मौंजूद किसान के परिजनों से मामले की जानकारी करके एसपी को घटना से अवगत कराया था  अपहरण की आशंका जतायी । वही कोतवाली पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ लापता किसान को खोजनें मे लग गई थी  ।
लाल सिंह पुत्र मोती सिंह 45 वर्ष निवासी गांव इकवालपुर सुबह अपने पुरदिलनगर रोड स्थित बम्बा के समीप खेत मे पानी लगानें के लिये गया हुआ था। जव वह दोपहर तक घर वापिस खाना खानें के लिये नही आया तो उनकी पत्नी ने छोटे पुत्र को खाना लेकर खेत पर भेजा। लेकिन खेते पर पिता की पेंट शर्ट, मोवाइल व बाइक वहां पर रखी हुयी देखी तो उसको लेकर वह आसपास होनें की आशंका को लेकर उनको तलाशनें मे जुट गया। जव काफी देर तक पिता के नही मिलने पर उसने उक्त घटना से परिजनों व पुलिस को अवगत कराया। जिसको लेकर परिजन व कोतवाली प्रभारी डीके सिसोदिया पुलिस वल के साथ मौंके पर पहुंच गये और लापता किसान की तलाश मे जुट गयी।
वही पूर्व भाजपा विधायक यशपाल सिंह चैहान भी सूचना मिलते ही मौंके पर पहुंच गये जहां पर मौंजूद ग्राम प्रधान व परिजनों ने घटना से अवगत कराते हुये लापता लालसिंह किसान के अपहरण की आशंका जतायी है। उसके बाद पूर्व विधायक ने एसपी सिदार्थ शंकर मीणा से मोवाइल पर वार्ता करके उनको घटना से अवगत कराते हुये अपरहण की आशंका जतायी   थी जिसको लेकर पुलिस ने पूरी रात मुस्तैदी के साथ जगह पर पुलिस लगी हुई थी जिसके बाद पुलिस ने रात्रि चार बजे के करीब  हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव सिधोंली के पास गाड़ी की लाइट से सड़क पर खडा दिखाई दिया तो पुलिस ने तत्काल उसे अपने कब्जे मे लिया लेकिन लालसिंह अपने साथ हुई घटना को बताने मे असमर्थ था जिससे लग रहा था कि आरोपीयों कुछ नशा की बसतु खिलाई थी पुलिस ने पीड़ित के परिजनो को सूचना दी जिसके बाद थाना प्रभारी डीके सिशोदिया ने पीड़ित को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मे भर्ती कराया था जहां पीडित के परिजनो ने पंहुच कर उसे आगरा इलाज के लिए अपने साथ ले पीड़ित के परिजनो ने थाना प्रभारी डीके सिशोदिया और उनकी टीम का उत्साहवर्धन करने के लिए आभार व्यक्त किया।
रिपोर्ट सुशील कुमार


       
हाथरस: हसायन कोतवाली में सेवा निवृत्त एस आई अकबर अली का विदाई समारोह इस मौके पर डॉ राजीव सिंह, सी ओ सिकन्दरा राउ, व इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र, एस आई तेजेंदर प्रताप सिंह, रामाधार यादव व हसायन कोतवाली मय  स्टाफ ने फूल माला पहनाकर कर व साल उड़ाकर छाता देकर विदाई दी।बैंड बाजे के साथ विदा किया गया। एस आई अकबर अली का कार्यकाल सराहनीय रहा।
रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप (शिवम जादौन)


,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,हाथरस सिकंदराराऊ के गांव इकबालपुर गड़िया  मे किसान लापता ,अपहरण की आशंका पुलिस तलाश मे जुटी
पूर्व भाजपा विधायक यशपाल सिंह चौहान ने एसपी को घटना से अवगत कराया
कुछ महीनें पूर्व हाईवे मे खेत आने पर किसान के परिजनों को मिला था लगभग चार करोड का मुआवजा
सिकंदराराऊ बम्वा के समीप स्थित खेत मे मंगलवार की सुबह पानी लगाने गये कोतवाली क्षेत्र के गांव इकवालपुर निवासी किसान के लापता होनें की खबर को लेकर हडकम्प मच गया है। वही घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, लापता किसान के परिजन व पूर्व भाजपा विधायक मौंके पर पहुंच गये। जिन्होने मौंजूद किसान के परिजनों से मामले की जानकारी करके एसपी को घटना से अवगत कराते हुये अपहरण की आशंका जतायी है। वही कोतवाली पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ लापता किसान को खोजनें मे लगी हुयी है।
लाल सिंह पुत्र मोती सिंह 45 वर्ष निवासी गांव इकवालपुर सुबह अपने पुरदिलनगर रोड स्थित बम्बा के समीप खेत मे पानी लगानें के लिये गया हुआ था। जव वह दोपहर तक घर वापिस खाना खानें के लिये नही आया तो उनकी पत्नी ने छोटे पुत्र को खाना लेकर खेत पर भेजा। लेकिन खेते पर पिता की पेंट शर्ट, मोवाइल व बाइक वहां पर रखी हुयी देखी तो उसको लेकर वह आसपास होनें की आशंका को लेकर उनको तलाशनें मे जुट गया। जव काफी देर तक पिता के नही मिलने पर उसने उक्त घटना से परिजनों व पुलिस को अवगत कराया। जिसको लेकर परिजन व कोतवाली प्रभारी डीके सिसोदिया पुलिस वल के साथ मौंके पर पहुंच गये और लापता किसान की तलाश मे जुट गयी।
वही पूर्व भाजपा विधायक यशपाल सिंह चौहान भी सूचना मिलते ही मौंके पर पहुंच गये जहां पर मौंजूद ग्राम प्रधान व परिजनों ने घटना से अवगत कराते हुये लापता लालसिंह किसान के अपहरण की आशंका जतायी है। उसके बाद पूर्व विधायक ने एसपी सिदार्थ शंकर मीणा से मोवाइल पर वार्ता करके उनको घटना से अवगत कराते हुये अपरहण की आशंका जतायी है।
 रिपोर्ट = सुशील कुमार


मुरसानः मुरसान से मथुरा रोड पर उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला को ट्रक ने टक्कर मार दी और महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मुन्नी पत्नी विशन सिंह निवासी बाजना जो कि मोटरसाईकिल पर अपने भतीजे अजय पिंकी के साथ बाजार करने मुरसान आ रही थी तभी मथुरा रोड पर एक ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। जिसमें मुन्नी की मौके पर ही मौत हो गई और पिंकी व अजय गंभीर रूप से घायल हो गए। क्षेत्रीय लोगों ने दोनों घायलों को उपचार के लिए मुरसान सीएचसी में भर्ती कराया।



        


 सिकंदराराऊ /( हसायन) क्षेत्र के गांव गडोला स्थित श्री सीताराम सिंह इंटर कॉलेज में सोमवार को बालिका सुरक्षा जागरूकता माह के तहत गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी का शुभारंभ बाल संरक्षण अधिकारी विमल शर्मा, प्रधानाचार्य योग्य प्रकाश वार्ष्णेय, कोतवाली प्रभारी जगदीश चन्द्र ने माँ सरस्वती के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर किया गया। कोतवाली प्रभारी जगदीश चन्द्र ने स्कूली बालिका को बेड टच व गुड टच की जानकारी देते हुए कहा कि आज हमारे समाज में अराजकतत्वों व शरारती युवकों के द्वारा गलत तरीके से बालिकाओं को परेशान किया जाता है। उन्होंने छात्राओं से कहा कि अगर कोई आपको गलत नजरिए से टच करने की कोशिश करता है। तो उसे तत्काल जबाब दे। जब अपराध करने वाले को तत्काल जबाब दिया जाएगा। तो अपराध कभी भी बढ नहीं सकता है। इस मौके पर उप प्रधानाचार्य मुकेश कुमार, मुकेश रावत, अर्चना सिंह, महिला कांस्टेबल खुशबु सहित तमाम शिक्षक शिक्षिका और हसायन  प्रभारी जगदीश चन्द्र सहित मौजूद थे
/ रिपोर्ट सुशील कुमार


        

हाथरसः कस्वा मैंडू स्थित बाब भैरव नाथ मंदिर पर रविवार को विशाल कुशती दंगल का आयोजन हुआ। जिसमें महिला पहलवानों ने भी भाग लिया। श्रंवण मास के चलते जगह-जगह धर्म प्रेमी जनता द्वारा धार्मिक कार्यो का आयोजन कराया जा रहा है इसी क्रम में कस्वां मैन्डू स्थित बाबा भैरवनाथ के मंदिर पर सावन के दूसरे रविवार को विशाल कुस्ती दंगल का आयोजन हुआ। जिसमे महिला पहलवानो ने भी प्रतिभाग किया और पुरूष पहलवानों को चित किया।
रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार


            
ज्वैलर्स की दुकान से तीन ठग महिलाओं ने सोने-चांदी के आभूषण किए पार
हाथरसः कोतवाली हाथरस जक्शन के मुख्य बाजार स्थित शाँति काम्पलेक्स मे गाँधी ज्वैलर्स की दुकान पर दोपहर के समय तीन महिलाएं दुकान पर पहुंची तथा गहने दिखाने के लिए बोला, दुकान पर बैठे ललित कुमार ने सामान दिखाना शुरू कर दिया तभी महिलाओं ने उसमे से अगूठी चेन आदि सामान धीरे से नीचे गिरा लिया और दूसरी महिला ने उसे रख लिया बाद मे तीनों महिलाएं बिना सामान लिए चली गयी। उसके बाद सामान गिना तो कम निकला। उसके बाद महिलाओं की काफी तलाश की लेकिन नही मिली। उक्त मामले की शिकायत दुकानदार राकेश कुमार ने कोतवाली पुलिस से की। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रिपोर्ट- धर्मेंद्र कुमार


                 
सासनीः कोतवाली में आगामी त्यौहार ईद, रक्षाबंधन व स्वतंत्रता दिवस को लेकर शांति व्यवस्था को देखते हुए हिन्दू व मुस्लिम समुदाय के सामाजिक संगठन के साथ एसडीएम हरिशंकर यादव, सीओ राम शव्द यादव, प्रभारी पहलवान सिंह, सिटी इंचार्ज शांति शरण यादव ने सभी आग्रह किया है कि सभी लोगों आगामी त्यौहारों को शांति व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए मनाएं।
रिपोर्ट- देव प्रकाश


       

हाथरस: जिला पंचायत अध्यक्ष की कुर्सी को लेकर पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय के भाई विनोद उपाध्याय व सपा जिलाध्यक्ष ओमवती यादव एक बार फिर मैदान में आमने सामने आए। दोनों धुरंधर एक-एक बार जिला पंचायत की कुर्सी काबिज कर चुके थे।
    सोमवार को जिला कलक्ट्रेट पर मतगणना हुई जिसमें विनोद उपाध्याय एक वोट के साथ विजई रहे। जबकि ओमवती यादव को 12 वोट ही मिले।
        22 जुलाई को पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद उपाध्याय रामवीर उपाध्याय सदस्यों के साथ जीत का दावा किया था। इससे पहले विनोद के पक्ष में 16 सदस्यों ने जिला पंचायत अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया था। मगर नामांकन के बाद उन्होंने दावा किया था कि 5 और सदस्य उनके संपर्क में है वह जल्द ही उन्हीं के साथ खड़े होंगे। दोनों ही पक्षों में अपने अपने सदस्यों को गुप्त स्थान पर रखा गया। रामवीर तो जीत के दावे कर ही रहे थे। लेकिन ओमवती यादव ने भी हर संभव प्रयास किया लेकिन जब सोमवार को मत पेटिका खुली तो विनोद उपाध्याय 13 वोटों के साथ विजई रहे।


       

हसायन। कस्बा हसायन में पोर्टल पर शिकायत  करने पर श्रमविभाग के अधिकारियो ने कराया बाजार बंद ।और चेतावनी दी कि यदि अगली बार से प्रतिष्ठान खुले मिले तो वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। वही अधिकारियों के जाने के बाद बाजार पुनः खुल गया।


       
हाथरस: ब्लॉक हसायन क्षेत्र के गांव पोरा में रविवार को ग्राम चौपाल का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंडलायुक्त डॉक्टर अजयदीप सिंह मौजूद रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूली छात्राओं ने सरस्वती वंदना कर किया। चौपाल में हसायन के मुख्य व्यापार हरी चूड़ी की प्रदर्शनी लगाई गई वही मंडलायुक्त को चूड़ी व्यापार से जुड़ी समस्याओं से अवगत कराया। इसी क्रम में ग्राम पंचायत पोरा के माजरा मसंद के ग्रामीण कार्यक्रम में प्रधान व सेक्रेटरी के खिलाफ हाथों में पटिया लेकर प्रदर्शन करने लगे, ग्रामीणों का आरोप था कि  जब से प्रधान चुने गए हैं, तब से गांव में रत्ती भर भी विकास कार्य नहीं कराया गया है। प्रधान व सेक्रेटरी मिलकर सरकार को लाखों रुपए का चूना लगा रहे हैं। वहीं दूसरी ओर ग्राम पंचायत पोरा में की सड़कों पर व्याप्त गड्ढों को देखकर मंडलायुक्त ने पीडब्ल्यूडी के आला अधिकारियों को भी लताड़ा।


       

हाथरस: मैन्डू नगरपंचायत क्षेत्र में चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य व दीप इन्टर कालेज के छात्र छात्राओं ने संयुक्त रूप से मिलकर वार्ड नम्बर 11मे सभी प्रजातियों के पौधे भारी मात्रा में लगाये गये इस अवसर पर पर्यावरण सुरक्षा संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष भवतोष मिश्र देवेंद्र कुमार आर्य किशनसिंह नेताजी इरफाम कुरैशी मुरारी लाल सचिन कुमार आदि लोग मौजूद थे।


        

सिकंदराराऊ / कस्वा मे ओटो पार्टस की दुकानों पर बिक रहा नकली टाटा ओयल को दिल्ली से आई टाटा ओयल कम्पनी की टीम ने की छापेमारी मचा हड़कंप   जिसमे दो जगह से टीम ने  नकली ओयल की  आठ बाल्टी पकडी पुलिस ने दो दुकानदार लिए हिरासत मे मिली जानकारी के अनुसार आज टाटा कम्पनी दिल्ली से आए मुवीन खान / सतीश चंद्र / और दीपक यादव आदि टीम ने पंथ चौराहे पर स्थित ओटो पार्ट्स की दुकानो  पर छापा मारा जहां से सचिन पुत्र संतोष निवासी सिकंदराराऊ की दुकान से तीन बाल्टी नकली टाटा ओयल की पकडी और धर्मेन्द्र पुत्र वहोरी सिंह की दुकान से टाटा ओयल की पांच बाल्टी पकडी है छापा मारने आई टीम ने वताया कि हमारी कंपनी की सेल दिन प्रतिदिन कम हो रही थी हमारी कम्पनी के पास माल मगाने के लिए कोई आडर नही मिल रहा था जिसके आधार पर हमने छापा मारा है जंहा से दो दुकान से टाटा ओयल का मार्का लगा हुआ नकली ओयल की आठ बाल्टी पकडी है मोके से  दो दुकानदार पकडे है  दोनो के खिलाफ वैधानिक कारवाई करने के लिए पुलिस को तहरीर दी है पुलिस ने दहरीर के आधार विभिन्न धारा मे मुकदमा दर्ज किया है /
 रिपोर्ट सुशील कुमार 


सिकंदराराऊ / कोतवाली पुलिस ने आज अलग अलग स्थान से झगड़ा कर रहे आधा दर्जन लोगो के शान्ति भंग करने की कार्रवाई करते हुए जेल भेजा / रिपोर्ट सुशील कुमार 


       

मुरसान: स्थानीय एसबीएस सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोशल क्लब के सौजन्य से विद्यालय की पूर्व छात्रा शिखा चौधरी यूपी सिविल जज परीक्षा में चयनित होने पर उनको सम्मानित किया गया। उक्त समारोह में विभिन्न वक्ताओं ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। विद्यालय की पूर्व छात्रा ने सिविल जज की परीक्षा में 211 वी रैंक प्राप्त कर मुरसान के ग्रामीण क्षेत्र का नाम रोशन किया है। शिखा चौधरी ने कहां की कड़ी मेहनत ही सफलता की कुंजी है। एसपीएस के डायरेक्टर सीबी सिंह ने शिखा को प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया और उज्जल भविष्य की कामना की।


            

हाथरसः कोतवाली हसायन क्षेत्र के मोहल्ला किशन में स्टेट बैंक के समीप निशांत जवैलर्स की दुकान पर दिन दहाडे ठगों ने ग्राहक बनकर दुकान में रखी 28 ग्राम कानों की बाली की पैकेट किए पार। दुकान मालिक सतीश कुमार वर्मा ने कोतवाली में दी तहरीर। पुलिस मामले की जांच में जुटी।
रिपोर्ट- यतेन्द्र प्रताप(शिवम)


            

हाथरसः सासनी के रामलीला मैदान में कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीदों को समर्पित 26जुलाई को एशोसिएशन ऑफ डेमोरेटिक्स ह्यूमन राइट्स के तहत विशाल स्वेछिक रक्तदान शिविर लगाया गया। रक्त दान करने वालो को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। ह्यूमन राइट्स के पाधिकारियों ने कमिश्नर व एसडीएम सीओ को प्रतीक चिन्ह भेंट किए। जिसमें कमिश्नर अजय दीप सिंह सीआ,े एसडीएम कोतवाली प्रभारी पहलवान सिंह, सुधीर अग्रवाल, प्रवीण वाष्र्णेय, सौरभ सिंघल, वकील वाष्र्णेय, दीपक शर्मा, ध्रुव शर्मा, कमल वाष्र्णेय, शशिकांत शर्मा, प्रज्ञा वाष्र्णेय, विमल कुमार, आशुतोष पाठक सहित महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर रक्तदान करने में हिस्सा लिया।
रिपोर्ट- देव प्रकाश


हाथरसः कस्बा हसायन के कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्रा ने शुक्रवार को 6 लोगों को शांतिभंग की धारा में जेल भेजा है। बनी सिंह  पुत्र भगवान दास, तेजवीर पुत्र बनवारी लाल, देवेंद्र पुत्र बनी सिंह, लालाराम पुत्र तेज सिंह निवासीगण नगला कटाई ने गांव में जमीनी विवाद में खेत की मेड को काट कर अपने खेत में कर लिया जबकी राजस्व विभाग में वह मेड किसी और के खेत में दर्ज है। इसी प्रकार अजय कुमार पुत्र भगवान सिंह, रामचरन पुत्र हरि सिंह निवासीगण हसायन सार्वजनिक स्थान पर शराब पी रहे थे और फिर लोगों से गाली गलौज कर रहे थे। इस सभी 6 लोगों शांतिभंग की धारा में जेल भेजा है।


       
हसायन: हसायन कस्बा में ईद, रक्षाबंधन व 15 अगस्त तीनों पर्वों को लेकर हसायन के कोतवाली प्रांगण में सद्भावना बैठक  का आयोजन किया गया। जिसमें कोतवाली प्रभारी जगदीश चंद्र ने कहा  आप सभी लोगों से अनुरोध है क्षेत्रों कस्बे में अफवाहों फैलाने बाले व्यक्तियों पर कड़ी से कड़ी नजर रखें और फिर भी वह व्यक्ति नहीं मानता है तो हम सभी प्रशासनिक लोगों को बताएं, आपका नाम हमेशा गोपनीय रखा जाएगा। जिससे समाज में गलतफहमी पैदा करने वाले लोग जो आपकी  सद्भावना से खिलवाड़ करने जैसे कुचक्र रच कर समस्या पैदा कर देते हैं, उनके विरुद्ध कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
          कस्बा में अतिक्रमण को लेकर भी चर्चा हुई के सभी व्यापारी बंधुओं से अनुरोध किया गया कि अपनी अपनी दुकान के सामने अतिक्रमण हटा ले जिससे आने-जाने वालों के साथ छुट्टी के समय स्कूली बच्चों को आने-जाने में जो समस्या पैदा होती है और जाम लग जाता है उस से भी छुटकारा पाया जा सकता है नगर पंचायत अध्यक्ष पति चंद्रप्रकाश माहौर  द्वारा सभी पर्वों पर सफाई व्यवस्था आदि के पूर्ण निर्देश दिए गए  इस मौके पर भारतीय जनता पार्टी की अनुसूचित मोर्चा जिला मंत्री रोहिताश माहौर जाहिद अली फौजी अशरफ अली खान शरार उद्दीन कुरेशी व्यापार मंडल के नगर अध्यक्ष विष्णु दत्त वार्ष्णेय हिमांशु सभासद शब्बीर अहमद सभासद श्रीनिवास यादव विश्वनाथ अग्निहोत्री प्रधान बाण रति का नगला प्रधान देवेंद्र सिंह बघेल सतीश चंद्र स्वर्णकार शेर पाल सिंह प्रधान अडोली,सीटू सभासद व आदि लोग मौजूद रहे।


        

हाथरस: हसायन के जनता इण्टर कॉलेज में बालिका सुरक्षा जागरूकता अभियान का आयोजन हुआ। इस मौके पर विमल कुमार शर्मा जिला समन्यवक, ज्योति व कोतवाली इंस्पेक्टर जगदीश चंद्र ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे बालिका सुरक्षा अभियान के तहत छात्राओं को बालिका सुरक्षा के नियम बालिकाओ का निडर रहना उत्साहवर्धन, सुरक्षित स्पर्श असुरक्षित स्पर्श, के बारे में बताते हुए 1098,1090,181,100 नम्बरों के बारे विस्तार से बताया। इस मौके पर दानवीर सिंह प्रिंसिपल, विजय प्रताप सिंह, गजेंद्र सिंह आदि मौजूद रहे।
रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप (शिवम)


हाथरस: बुधवार को नाई का नगला स्थित बाल्मीकि बस्ती के वाशिंदे नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा से मिले, जिन्होंने बाल्मीकि समाज की बहन बेटियों की शादी समारोह के लिए एक दो मंजिला बारात घर निर्माण कराने के लिए आग्रह करते हुए प्रार्थना पत्र दिया। जिस पर नगर पालिका चेयरमैन आशीष शर्मा ने आश्वासन दिया कि नाई का नगला स्थित बाबा बालक दास बगीची की भूमि पर दो मंजिला बरात घर का निर्माण जल्द ही करा दिया जाएगा, क्षेत्रीय लोगों ने श्री शर्मा का फूल माला पहनाकर स्वागत किया।


       

सिकंदराराऊ: सिकंदराराऊ के अगसौली स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय के छात्रों ने पिछले कई दिनों से विद्यालय में चल रही विद्युत आपूर्ति की समस्या व अध्यापकों द्वारा बरती जा रही अनियमितता के चलते विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन इतना उग्र था कि छात्रों ने विद्यालय परिसर से बाहर निकल कर रोड जाम किया। छात्रों का कहना है कि विद्यालय में 14 घंटे से अधिक बिजली कटौती होती है। छात्र रात में सो नहीं पाते और दिन में पढ़ नहीं पाते। लेकिन विद्यालय प्रशासन के अध्यापकों के कमरों में ऐसी लगे हुए हैं। खाने-पीने की भी समुचित व्यवस्था नहीं है। ऐसे में विद्यार्थी कैसे पढ़ेंगे।


       
सासनी कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला मियां भैंस खोलने आये चोरों ने रामकिशोर के परिवार को पत्थरों से मारकर किया घायल सी एच सी सासनी में घायलों का  उपचार कराते परीजन पीड़ित रामकिशोर ने कोतवाली में तहरीर।           
सासनी से देव प्रकाश की रिपोर्ट


सिकंदराराऊः कस्वा और ग्रामीण क्षेत्र  मे प्रशासन को खुली चुनौती दे रहे है स्कूल संचालक  और  ,योगी सरकार के अधिकारी मस्त है जहां पर स्कूल संचालक ,एक गाडी मे कम से कम  25बच्चों को बैठाकर  भेजते है जबकि कि पूर्व मे हादसे भी हो चुके है जिसमे कई मासूमो की जान भी जा चुकी है  और  स्कूलों मे ज्यादातर  ,खटारा वाहन लगे हुए है जो कभी कभी  रास्ते में ही जबाब देते दिखाई दे  रहे हैं  बच्चों की जिन्दगी दाव पर ,कार्यवाही के नाम पर परिणाम अब तक निकले है शून्य ,अखिर मासूमो की जिन्दगी से खिलवाड़ करने वाले हैं कौन जबकि स्कूली बच्चों को ई रिक्शा  मे ले जाना प्रतिबंधित हे इसके वावजूद भी ई रिक्शा मे विठाकर बच्चो को सफर कराते है।
रिपोर्ट सुशील कुमार


सिकंदराराऊ। प्रदेश सरकार बाइक चालक के लिए हेलमेट लगाने के लिए लाख प्रयास कर रही है, जिसके लिए पुलिस भी लगातार दुपहिया वाहन चालको की सकती से चेकिंग अभियान चला रही है और जनपद के जिम्मेदार अधिकारी बाईक चालकों को हेलमेट लगा कर चलने की हिदायत भी दे रहे लेकिन फिर भी ज्यादातर  बाईक चालकों के लिए यह नियम मायने नही रखता है क्या हम अपने परिवार को सुरक्षित नही देखना चाहते है क्या जीवन के मोल पर रफ्तार हावी है इसी सवाल को यातायात पुलिस से लेकर सरकार तक खोज रही है येसे तमाम प्रयास के बाद भी दो पहिया वाहन चालक अपने सिर पर हेलमेट लगाना नही चाहते है येसे एक बात याद आती है कि मर्जी और सिर  आपका और घर पर भी इन्तजार आपका येसे कई हादसे हुए जिनमे दो पहिया वाहन चालक के सिर पर हेलमेट न होने की वजह से सिर मे चोट लगने से जिन्दगी से भी हाथ धो बेठे है सड़क  हादसा बढते देख केंद्र और प्रदेश सरकार ने यातायात नियमो को भी सख्त कर दिया है विना हेलमेट के पकडे जाने पर जुर्माना भी वढा दिया है अब सवाल उठता है कि दुपहिया वाहन चालको के लिए अपने जीवन का इतना कम कयों है जिससे कि जान बूझकर दो पहिया वाहन चालक मोत को दावत दे रहे है हेलमेट लगाने से कोई सामने वाले व्यक्ति को सुरक्षा या नुकसान नही है बल्कि जबकि हेलमेट लगाने से खुद की ही सुरक्षा होती है ज्यादातर दुपहिया वाहन पर देखने को मिलता है कि  अगर युवा वर्ग के लोग हेलमेट लगाने मे अपनी तोहिनी समझने लगते है अगर  बाइक पर दो सवारी वेठी है तो चालक का हेलमेट सिर पर लगने की वजाय वेठने वाले व्यक्ति के हाथ मे होता है।
रिपोर्ट सुशील कुमार


हाथरसः सिकंद्राराऊ के मुख्य बाजार में उस समय अफरा तफरी मच गई जब खाद्य विभाग के अधिकारियों द्वारा सैंपल चैक करने वाली वैन के साथ छापामार कार्यवाही की। ओवी वैन को देख बाजार में दुकानदार दुकानों के सटर गिराकर चलते बने, फिर भी कई जगह खाद्य विभाग के अधिकारियों ने दाल के सैंपल लिए और सैंपल को दुकानदारों के आगे चैक किया जिसमें प्लास्टिक की पाॅलिस पाई गई। खाद्य विभाग के अधिकारियों ने दुकानदारों से ऐसी दाल को न बेचने के लिए कहा।


       

हाथरसः कोतवाली हाथरस जंक्शन क्षेत्र के गांव दरियापुर में उस समय सनसनी फैल गई जब एक विवाहिता का शव उसके घर बंद कमरे में लटका मिला। मृतका विमलेश पुत्री हरिप्रसाद निवासी गांव कानऊ थाना हसायन की शादी गांव दरियापुर निवासी बनीसिंह पुत्र बाबूलाल से हुई थी। शादी के कुछ दिनों बाद से ही बनीसिंह के परिजन विमलेश को दहेज के लिए परेशान करने लगे। कई बार दोनों परिवारों में समझौता भी हो चुका है। लेकिन सोमवार की सुबह जब विमलेश का शव घर में एक फांसी के फंदे से लटका मिला तो देखने वालों की पैरों तले जमीन खिसक गई। विमलेश के पिता हरिप्रसाद ने ससुराली जनों पर हत्या का मुकदमा लिखवाया है। पुलिस ने मृतका के शव को पोस्टमार्टम कि लिए भेजा है। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है।
----


       
हाथरसः श्रांवण मास के चलते जगह धर्म प्रेमी जनता द्वारा धार्मिक कार्याक्रमों का आयोजन कराया जा रहा है। इसी क्रम में कस्वा मैंडू स्थित बाबा भैरव नाथ के मंदिर पर सावन के पहले रविवार को हर वर्ष की भांति के विशाल कुश्ती दंगल का आयोजन कराया गया। जिसका शुभारंभ नगर पंचायत चेयरमैन मनोहर सिंह आर्य व एसआई कमलसिंह यादव ने पहलवानों का हाथ मिलवाकर किया। दंगल को देखने के लिए दूर-दूर से लोग आए।

सिकंदराराऊ / (हसायन ) एसपी हाथरस द्वारा अपराधीयो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे हसायन पुलिस ने दो वारंटी गिरफ्तार कर जेल भेजे हसायन थाने से विभिन्न मामले मे फरार  चल रहे वारंटी को हसायन थाना प्रभारी ने पुलिस वल के साथ सिहानी सिचांवली से घूरे लाल पुत्र नाथूराम निवासी सिचांवली सिहानी और सर्वेश पुत्र श्री राम सिंह निवासी थाना जैथरा जनपद एटा को गिरफ्तार कर जेल भेजा /
 रिपोर्ट सुशील कुमार 

सिकंदराराऊ / (हसायन) हसायन कोतवाली क्षेत्र के गांव सिधोंली मे आज एक राष्ट्रीय पक्षी मोर का खेत मे शव पडा मिला जिसकी सूचना गांव के लोगो ने वनविभाग और पुलिस को दी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर बनबिभाग की टीम को शोंपा वन विभाग के कर्मचारी का कहना है कि पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद पता चल पाएगा कि मोर की मौत किस परिस्थिति मे हुई है।
रिपोर्ट सुशील कुमार 

सिकंदराराऊ /(हसायन) नवाब पुर के समीप  एक युवक की ट्रेन की चपेट मे आने हुई मोत विष्णु पुत्र लाखन सिंह उम्र  18  बर्षीय  निवासी चमरोली   युवक आज अपने खेत पर काम करने के लिए गया था तभी घर वापस लौटते समय रेल्वे फाटक से दूसरी तरफ जा रहा था तभी ट्रेन आ गई और ट्रेन की चपेट मे आने से गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसके थोड़ी देर बाद युवक ने दम तोड दिया सूचना पर पहुंची हसायन कोतवाली पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे मे लिया है और म्रतक के परिजनो को सूचना दे दी सूचना पर पहुचे परिजनो का रो रो कर हुआ वुरा हाल रिपोर्ट सुशील कुमार 


सिकंदराराऊ: कोतवाली पुलिस ने आज अलग अलग स्थान से झगड़ा कर रहे सात लोगो के विरुद्ध शान्ति भंग की कार्रवाई कर किया चालान ओम सिंह पुत्र वावू लाल निवासी नोरंगाबाद पश्चिमी / उदयसिह पुत्र वावू लाल  / छोटू पुत्र राम सिह पुत्र रामस्वरूप / छोटे लाल पुत्र गजराज सिंह / गोलू पुत्र सुरेन्द्र सिंह /परीक्षत पुत्र मुरारी लाल  / शीलेनदर पुत्र सुरेन्द्र सिंह/
रिपोर्ट सुशील कुमार 


सासनी: सासनी हनुमानजी पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव बिलखोरा कला में मुकेश पुत्र  रामवीर सिंह के नलकूप से लेजम स्टार्टर चोरी कर ले जाते चोर को पुलिस व ग्रामीणों की सहायता से पकड़ा। मौके से आजाद पुत्र अलालुद्दीन निवासी मोहल्ला हथेलिया थाना कोतवाली हाथरस को पकड़ा, एक अन्य आरोपी भाग जाने में सफल हुआ। आरोपी को चोरी की धाराओं में गिरफ्तार कर भेजा जेल ।          
रिपोर्ट- देव प्रकाश



मुरसान: कस्बा मुरसान में विगत दिनों दो युवकों ने एक युवती के साथ दुष्कर्म कर वीडियो वायरल कर दिया था जिसमें मुरसान पुलिस द्वारा एक अभियुक्त राहुल को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका था इसी क्रम में शनिवार को मुरसान पुलिस ने दूसरे आरोपी भोला पुत्र बनी सिंह को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

हिन्दूवादियों ने पुलिस उत्पीडन से संगठन मंत्री को अवगत कराया
गत 16 जुलाई को तिराहा बाजार स्थित हनुमान मन्दिर पर हिन्दूवादियों द्वारा विना परमीशन के सडक पर किये गये हनुमान चालीसा पाठ प्रकरण मे कोतवाली पुलिस द्वारा 14 लोगों को पाबंद करके जमानत कराये जाने के लिये उनको नोटिस देने के चलते हिन्दूवादियो मे रोष व्याप्त है। जिसको लेकर शनिवार की सुबह हिन्दूवादी व भाजपाई पंत चौराहे पर बृज प्रदेश के संगठन मंत्री भवानी सिंह से मिले और उनका स्वागत करने के बाद उनको उक्त पुलिस की कार्यवाही से अवगत कराया।
बतादें कि दो सप्ताह पूर्व कार्यक्रम आयोजक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर हिन्दू समाज के लोगों के नाम एक अपील करते हुये कहा गया था कि मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा सडक पर नमाज पढे जाने के विरोध मे 16 जुलाई मंगलवार को कस्बा के तिराहा बाजार स्थित हनुमान मन्दिर पर हनुमान चालीसा व महाआरती का आयोजन सडक पर होगा। जिसको लेकर स्थानीय प्रशासन मे हडकम्प मच गया था जिसने आयोजकों द्वारा उक्त कार्यक्रम की परमीशन मांगे जाने पर उनको नही दी गयी थी। अंत में मंगलवार 16 जुलाई को हनुमान मन्दिर पर हनुमान चालीसा भजन कीर्तन का आयोजन हिन्दूवादियों द्वारा किया गया था।
शनिवार को पंत चौराहे पर बृज क्षेत्र के संगठन मंत्री भवानी सिंह का बदांयू जाते समय पंत चौराहे पर भाजपाइयों द्वारा स्वागत किया गया। तथा उसके बाद उनको पुलिस द्वारा हनुमान चालीसा पाठ को लेकर की गयी कार्यवाही से अवगत कराया।
स्वागत करने वालों मे भाजपा के जिला उपाध्यक्ष बृजेश चौहान, नगर अध्यक्ष उपेन्द्र वाष्र्णेय, कृष्णा यादव, अमन गुप्ता, नैना बघेल, रामदास बाल्मीकि, अभिषेक वाष्र्णेय, अजय चौहान आदि थे।
बृज क्षेत्र के संगठन मंत्री भवानी सिंह ने हिन्दूवादियों के खिलाफ की गई कार्यवाही के बारे मे कहा कि इस मामले को लेकर उच्चाधिकारियों से बात की जायेगी और यह सब चलता रहता है।


       

हसायन- हसायन के विकास खण्ड कार्यालय में नवनिर्वाचित प्रधान अमित कुमार ग्राम शहबाजपुर को एडीओ ऋषि पाल ने प्रधान पद की शपथ दिलाई। अमित ने अपना कार्य सच्ची श्रद्धा और निष्ठा के साथ औऱ भारत की प्रभुता के साथ काम करने की शपथ ली।


सिकंदराराऊ / पुलिस प्रताड़ना से परेशान होकर आत्म दाह करने वाली रिजवाना को आखिर पुलिस से न्याय की उम्मीद मिलने के कारण पुलिस को दिया अपना पत्र जिसमे उलेख्य किया है कि मेने पुलिस की विवेचना से तंग आकर आज दिनांक  20 / ता0 को मेने और मेरे भाई ने  आत्म दाह करने का फैसला लिया था जिसमे सिटी इंनचार्ज अखिलेश कुमार ने मुझे थाने पर वुलाया और मुझे न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया है मेरे दुराआ की गई रिपोर्ट और डाक्टरी परीक्षण के आधार पर धारा  307 आई पीएस मे कारवाई करने का भरोसा दिलाया है जिससे मे और मेरा भाई पूरी तरह से सन्तुष्ठ हूं /
रिपोर्ट सुशील कुमार 

सिकंदराराऊ / आज कोतवाली परिसर मे समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमे उपजिलाधिकारी राम जी मिश्र और सीओ राजीव कुमार ने फरियादीयो की सिकायत को सुना जिसमे आठ शिकायत दर्ज हुई थी और तीन शिकायती पत्र का मोके पर निस्तारण किया गया इस मोके पर प्रमुख रूप से थाना प्रभारी डीके सिशोदिया  और क्राइम निरीक्षक योगेंद्र कुमार सिंह /एस आई अनिल कुमार / एस आई रामशरण सिंह / एस आई अखिलेश कुमार आदि राजस्व विभाग के कर्मचारी मौजूद थे /
रिपोर्ट सुशील कुमार

सिकन्द्राराऊ /उत्तर प्रदेश सफाई मजदूर संघ के बैनर तले आज  अपनी मांगों को लेकर उपजिलाधिकारी सिकंदराराऊ को एक  ज्ञापन दिया जिसमे  मजदूर संघ के कार्यकर्ताओ ने कहा कि प्रदेश के नगर विकास विभाग के स्थानीय निकायों में संविदा एवं कार्यदाई संस्थाओं के माध्यम से ठेका प्रथा के अंतर्गत सफाई कर्मचारियों की स्थिति पहले से ही दयनीय चल रही है और अब प्रदेश सरकार द्वारा प्राइवेट कंपनियों के हाथों में सफाई का कार्य सौंपने से प्रदेश भर के सफाई मजदूर वर्ग का तथा उनके बच्चों का भविष्य अंधकार में करवा कर उनके हाथों में कटोरा पकड़वाने जैसी उक्त योजना का भारी विरोध हो रहा है जिससे सफाई कर्मचारियों में भारी रोष एवं आक्रोश व्याप्त है दलितों में दलित समझे जाने वाले सफाई मजदूर अपनी रोजी-रोटी को लेकर जीने मरने का संकल्प लेकर प्रदेश व्यापी एक बड़े आंदोलन की राह पर जाने को मजबूर हैं इस ठेकेदारी की व्यवस्था को तत्काल समाप्त किया जाए तथा इस मांग पत्र में निम्नलिखित उचित मांगों को माननीय उच्च न्यायालय के आदेशों के क्रम में तत्काल पूरा कराया जाए अन्यथा की स्थिति में उत्तर प्रदेश के समस्त सफाई कर्मचारी आंदोलित होंगे यदि मांगों को पूरा नहीं किया गया तो आंदोलन करने को बाध्य होगा जिसका उत्तर दायित्व उ.प्र. सरकार का होगा सफाई मजदूर संघ के निरंजन प्रकाश  महामंत्री अलीगढ़ मंडल ने कहा कि हमारी चार बिंदुओं पर मांगे हैं  जिन्हें माननीय मुख्यमंत्री जी उत्तर प्रदेश लखनऊ को ज्ञापन भेजा जाए इस मौके पर नगर पालिका परिषद के विरम प्रकाश मंडल महा मंत्री  / संदीप कुमार जिला महामंत्री  / लाला राम / सुनील कुमार संगठन मंत्री / राकेस कुमार प्रचार मंत्री / दिनेश कुमार / अजय कुमार / वीरेन्द्र कुमार / लाला राम केशव / राहुल / रतन लाल / अरूण कुमार / अनीता देवी/ विरमा देवी /मिथलेस देवी / शान्ति देवी / महैश कुमार / रमेश कुमार / राजेश कुमार / शीलू / आदि  सभी सफाई कर्मचारी कार्यकर्ता मौजूद थे / रिपोर्ट सुशील कुमार 


       
हाथरस: हसायन में एक बाइक सवार शिक्षक को दिनदहाड़े तीन बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने बंदूक की नोक पर 24 हजार रुपये व मोटरसाइकिल को लूट कर बड़ी आसानी से ले गए।
         शुक्रवार की सुबह नरेश कुमार पुत्र राम सिंह अपनी पल्सर बाइक से जमालपुर दुर्जन के लिए जा रहे थे। नरेश ने सिकंदराराऊ स्थित एक एटीएम से 24 हजार रुपए निकाले। वहां से नरेश कुमार अपनी बाइक पर गांव बस्तोई के निकट पहुंचे तो तीन अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें घेर लिया और बंदूक निकाल कर उनकी कनपटी पर रख दी और उनसे सारा सामान देने को कहा नरेश के पास 24 हजार रुपये थे जो कि चोरों ने लूट लिए साथ ही नरेश की पल्सर बाइक को भी अपने साथ ले गए। दिनदहाड़े एक शिक्षक के साथ ऐसी घटना पुलिस की कार्यशैली पर प्रश्न चिन्ह लगाता है।


सिकन्द्राराऊ / कोतवाली क्षेत्र के गांव बत्तर खास मे खेत पर काम करते समय एक अधेड को शरप ने काटा  नरेंद्र सिंह उम्र 55 वर्ष पुत्र तिलक सिह निबासी बत्तर खास आज अपने  खेत पर काम कर रहे थे तभी अचानक  शर्प ने ऊँगली मे  काट लिया घायल अधेड  को परिवारीजन  समुदायक स्वास्थ्य केंद्र सिकन्द्राराऊ लेकर पंहुचे जहां पर चिकित्सको ने अधेड का  उपचार  किया समाचार लिखे जाने तक उपचार जारी था /
 रिपोर्ट सुशील कुमार


हाथरस: उ0प्र0 शासन द्वारा माननीय न्यायमूर्ति (से0नि0) श्री राघवेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में अन्य पिछड़ा वर्ग सामाजिक न्याय समिति का गठन किया गया था जिसके समक्ष अति पिछड़े वर्ग के लिए पृथक आरक्षण एवं अन्य सुविधायें प्रदान करने के लिए अनेक जातीय संगठनों ने अपने सुझाव व ज्ञापन प्रेषित किये गये थे। इसी के तारतम्य में (नन्द, नाई, सेन, सविता ) जाति का सामाजिक संगठन महापदमनन्द कम्युनिटी एजूकेटेड एसोसिएशन उ0प्र0 की ओर से भी एक ज्ञापन सं0 - एम.सी ई.ए./24-ज्ञापन, दिनांक 11.08.2018 समिति की सेवा में विचारार्थ प्रेषित किया गया था। समाचार पत्रों के माध्यम से जानकारी प्राप्त हुई है कि समिति ने अपनी संस्तुतियाँ शासन को प्राप्त करा दी गई हैं। अतएव, श्रीमान जी संगठन के माध्यम से हम माँग करते हैं कि पूर्व साथी छेदीलाल आयोग की संस्तुतियों के तारतम्य में आप द्वारा गठित उक्त समिति की संस्तुतियों को यथाशीघ्र अति पिछड़ों के हित में लागू किया जाए। उल्लेखनीय है कि भा0ज0पा0 को जिताने में अति पिछड़ी
जातियों का बहुमूल्य योगदान रहा है जिनमें मुख्यतया प्रजा जातियाँ सम्मिलित हैं। वर्तमान में इन प्रजा जातियों पर अत्याचार की घटनाओं में काफी वृद्धि हुई है। - अतः इनके सम्मान व संवैधानिक संरक्षण हेतु ''अति पिछड़ा वर्ग अत्याचार निवारण'' भी बनाने की कृपा करें जिसके लिये हम सभी श्रीमान जी के अत्यन्त ही आभारी होंगे।


सासनीः रोटरी क्लब सासनी ने आज बच्चों को भेंट किया स्कूल का कोर्स। जैसे ही ज्ञात हुआ कि तीन गरीब बच्चे किताबों के आभाव कि वजह से स्कूल नहीं जा पा रहे हैं और पैसे ना होने की वजह से किताबें ख़रीद नहीं पा रहे हैं, जो कि प्रिनस कक्षा ६ , पीयूष कक्षा २, चंचल कक्षा यू के जी के छात्र हैं । तभी क्लब अद्यक्ष विपुल लुहाड़या और  सचिव विकास सिंह ने कोर्स उपलब्ध कराया और अपने पदाधिकारियों को लेकर रात के समय में ही  उनको देने पहुँचे। वहाँ जाकर बच्चों से जानकारी में पता चला कि बच्चे पिछले तीन माह से स्कूल नहीं गये और बच्चों से बात करके उन्हें ख़ूब पड़ने लिखने की सलाह भी दी, बच्चों ने जब इंग्लिश में बात की तो उन्होंने सभी का मन मोह लिया। बच्चों को किताबें मिलते ही उनकी आँखे भर आयी और उनके परिवार ने रोटरी क्लब का बारम्बार धन्यवाद किया। क्लब डाईरेक्टर रो. दिलीप अग्रवाल ने भावुक होकर बच्चों को पेंसिल रबर के लिए उचित धनराशि भी दी। इस मौके पर रो. विमल वार्ष्णेय, रो. डा साकेत गुप्ता, रो. गौरव सिंघल, रो. आशीष वार्ष्णेय, रो. संदीप गुप्ता आदी मौजूद रहे।

मथुरा- थाना फ़रह पुलिस ने 27 जून को गाँब झुडावई में दिलीप सिंह की हत्या का किया खुलासा.. हत्यारोपी इंद्रदेव को किया गिरफ्तार...जमीनी रंजिश मे .सगे चाचा को फ़साने के लिए रचा था हत्याकांड का षड्यंत्र, 2011 मे परिवार वालों को फसाने के लिए खुद की बेटी और मां की  हत्या का भी है आरोपी..आरोपी की गुमशुदगी की थाना फरह में बेटे ने लिखा रखी है  रिपोर्ट..पुलिस ने हत्यारोपी से हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी की बरामद...

सनसनीखेज वारदात फ़रह थाना इलाके के झुडावई गांव की है
..तस्वीरों में दिख रहा यह शख्स शातिर किस्म का हत्यारा है...  हत्यारे इंद्रदेव ने 6 बीघे जमीन को पाने के लिए अब तक अपने ही परिवार के तीन लोगों  को मौत की नीद सुला चुका है...

तस्वीरों में दिख रहा है यह शख्स इंद्रदेव निवासी झुडावई थाना फरह का रहने वाला है ..इस शातिर हत्यारे ने 2011 में  अपनी सगी मां और बेटी की हत्या का भी आरोप है .जिसका मामला न्यायालय में विचाराधीन है.. बताया जा रहा है कि पूर्व में अपनी मां और बेटी की हत्या जमीनी रंजिश में अपने परिवार वालों को फसाने के लिए की थी .लेकिन उस वक्त भी हत्या का खुलासा हो गया था .जिसके बाद आरोपी को जेल भेजा गया था..  जिसके बाद वह जमानत पर बाहर आ गया .और यह केस न्यायालय में विचाराधीन है..

हत्यारे इंद्रदेव की जमीन पाने की लालसा  कम नहीं  हुई  ..पैतृक जमीन को लेकर परिवार के ही सदस्यों से इंद्रदेव का झगड़ा चल रहा था... 27 जून की रात जुड़ाबई गांव में किसान दिलीप सिंह की घर के बाहर सोते वक्त धारदार हथियार से किसी अज्ञात ने हत्या कर दी थी .पुलिस हत्याकांड का खुलासा नहीं हो पा रहा थी. पुलिस को मृतक दिलीप सिंह के  पास से भतीजे थान सिंह का आधार कार्ड मिला था .जिसके आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही थी..

पुलिस ने पूरे घटनाक्रम की बारीकी से छानबीन शुरू कर दी .घटना में चौका देने वाले मामले सामने आए ..पुलिस को पता चला के दिलीप सिंह का चचेरा भाई इंद्रदेव पूर्व में भी अपनी मां और बेटी की हत्या में जेल जा चुका है ..और इनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा है ..लेकिन फ़रह थाने में इंद्रदेव के बेटे ने पिता इन्द्रदेव  की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा रखी है.. ..और इंद्र देव का अब तक कोई अता पता नहीं है ..पुलिस ने  सर्विलेंस टीम के जरिए स्पेशल टीम लगाकर केस की छानबीन शुरू कर दी.. और पुलिस को कुछ ऐसे अहम सुराग मिले ,जिनके आधार पर पुलिस ने हत्यारोपी इंद्रदेव को खोज निकाला...

 हत्याकांड का खुलासा करते हुए एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि इंद्रदेव ने जमीनी रंजिश में अपने चाचा थान सिंह को फंसाने के लिए मृतक दिलीप सिंह के पास उसका आधार कार्ड डाल दिया था ..और अपनी गुमशुदगी की रिपोर्ट अपने बेटे द्वारा थाने में दर्ज करा दी गई थी ..लेकिन पुलिस ने पूरे मामले की गहनता से जांच की तो पूरा मामला खुलकर सामने आ गया..

 पुलिस ने बताया कि जमीन पाने की लालसा और परिवार वालों से रंजिश ने इंद्र देव को हत्यारा बना दिया.. पूर्व में इंद्रदेव पर अपनी सगी मां और बेटी की हत्या का भी आरोप है.उसने अपने चचेरे भाई दिलीप सिंह को भी मौत के घाट उतार दिया.. दिलीप सिंह का हत्यारा शक  इंद्रदेव पर नहीं जाए, इसके लिए शातिर हत्यारे  इंद्रदेव ने थान सिंह का आधार कार्ड दिलीप सिंह के शब के पास छोड  दिया था.. और खुद की  गुमशुदगी की रिपोर्ट अपने बेटे पर थाने में दर्ज करा दी थी...

जमीन की जमीनी रंजिश मे  इंद्रदेव ने अपने परिवार को  तहस नहस कर लिया और खुद सलाखों के पीछे पहुंच गया.. अब इंद्रदेव की जिंदगी सलाखों के पीछे ही बीतेगी..  इंद्र देव को अपनी मां बेटी और चचेरे भाई की हत्या के बाद क्या मिला.. सलाखें.. अब उसकी जिंदगी जेल की चार दीवारों में ही सिमट कर रह जाएगी.. हत्यारोपी इंद्रदेव को अपने किए का पछतावा तो हो रहा है ..लेकिन अब वह करें भी तो क्या करें....

मथुरा - पुलिस ने 25 हजार रु के इनामी बदमाश हेमंत को मुटभेड के बाद किया गिरफ्तार.. मीना नगर कोसीकला का रहने बाला है इनामी बदमाश.. बदमाश से  लूट का माल ,बाइक  अबैध हथियार किया बरामद..कोसीकला से आधा दर्जन लूट के मामलों में चल रहा था वांछित. बदमाश पर करीब डेढ दर्जन  मुकदमे है दर्ज... कोसीकला थाना इलाके खरोट  रोड कैनाल नहर की घटना..

आपको बता दें कि हेमंत पुत्र चंद्रपाल निवासी मीना नगर थाना कोसी कला के ऊपर थाना कोसी कला द्वारा 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था ,जो कि मथुरा और आसपास के क्षेत्रों में लूट की घटनाओं को अंजाम देता था, थाना कोसी कला पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि 25 हजार का इनामी बदमाश हेमंत कैनाल नहर पुलिया के पास खड़ा हुआ है , और किसी लूट की घटना के फिराक में है ..मुखबिर की सूचना पाकर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बदमाश हेमंत को घेर लिया , और मुठभेड़ के बाद शातिर बदमाश को गिरफ्तार कर लिया ...लुटेरे के पास से लूट के 38 हजार 900 रुपए ,एक मोबाइल ,मोटरसाइकिल और अवैध असला बरामद किया है, ,

एसपी सिटी अशोक कुमार मीणा  ने बताया कि यह शातिर लुटेरा मथुरा जिले के आसपास लूट की घटनाओं को अंजाम देता है ,और इसके ऊपर कोसीकला पुलिस द्वारा 25 हजार का इनाम घोषित था , करीब 6  मुकद्दमा में या वांछित चल रहा था ..और अकेले कोसी थाने में इस पर डेढ़ दर्जन मुकदमे दर्ज हैं.. जो काफी समय से यह फरार चल रहा था , मुखबिर की सूचना पर आज शातिर लुटेरे को  कैनाल नहर पुलिया के पास से गिरफ्तार कर लिया गया है .. जिससे लूटा हुआ माल .अवैध हथियार .और बाइक बरामद की है, यह शातिर किस्म का लुटेरा है जो हथियारों के बल पर लूट की घटनाओं को अंजाम दिया करता था.. लंबे समय से पुलिस को इसकी  तलाश थी, लेकिन हर बार पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो जाता था

मथुरा-वृन्दावन पुलिस ने मोबाइल चोर  गैंग के 7 चोरों को किया गिरफ्तार ,17 चोरी के मोबाइल बरामद,मंदिरों के आसपास भीड बाले इलाको मे श्रद्धालुओं के साथ देते थे चोरी की घटनाओं को अंजाम..वृंदावन कोतवाली इलाके के मिर्जापुर धर्मशाला के पास से हुई गिरफ्तारी ..

 पकड़ा गया यह शातिर मोबाइल चोर  गैग  .मंदिरो के आसपास भीड़भाड़ वाले इलाकों में हर दिन श्रद्धालुओं को अपना निशाना बनाता था, क्योंकि वृंदावन में हर दिन लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते जाते रहते हैं...इन शातिर मोबाइल चोरों ने पुलिस की नाक में दम कर रखा था .हर दिन थाने में मोबाइल चोरी की घटनाएं लिखी जाती थी... पुलिस के लिए इस मोबाइल चोर  गैंग की गिरफ्तारी नासूर बन चुकी थी...

वीडियो में दिख रहे यह 7 मोबाइल चोर बड़े ही शातिर अंदाज में मोबाइल चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे , जब श्रद्धालु मंदिरों की भीड़ में भगवान का जयकारा लगाते थे उसी वक्त या फायदा उठाकर उनकी जेब से फोन पार कर लिया करते थे...पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली कि  वृंदावन कोतवाली इलाके के मिर्जापुर धर्मशाला के पास मोबाइल चोर गैंग के सदस्य आपस में बंटवारा कर रहे हैं, पुलिस ने घेराबंदी कर मौके से ही 7  मोबाइल चोरों को गिरफ्तार कर लिया ,जिनके कब्जे से 17 चोरी के मोबाइल बरामद किए गए हैं .जिनकी कीमत करीब 2 लाख रुपए से अधिक बताई जा रही है.. पुलिस पकड़े गए शातिर बदमाशों से पूछताछ कर रही है,, कि आखिर यह चोरी के मोबाइल किस तरह इस्तेमाल करते थे, और फिर उन्हें बेचते थे . और इस गैंग में कितने लोग शामिल हैं.. पुलिस पूरे नेटवर्क को खंगालने में जुटी है...

पकड़े गए शातिर मोबाइल चोरों ने पुलिस है बताया कि वह चोरी के मोबाइलो का IEMI नंबर चेंज करा कर दिल्ली से लाते थे ,जिसके बाद वह सस्ते दामों पर चलते फिरते लोगों को बेच दिया करते थे,,


       

हाथरस: पूर्व माध्यमिक अनुदेशक कल्याण समिति जिला हाथरस के बैनर तले सैकड़ों अनुदेशकों ने शुक्रवार को जिला कलेक्ट्रेट परिसर में धरना प्रदर्शन किया अध्यक्ष जितेंद्र यादव ने बताया कि संविदा पर लगे हुए अनुदेशकों के वेतन में बढ़ोतरी के शासनादेश के बाद भी अभी तक हम सभी अनुदेशकों को ₹8470 मानदेय ही मिल रहा है।
रिपोर्ट- विशाल गौड़

हाथरस: पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीणा के निर्देशन में कार्य कर रही हाथरस गेट पुलिस ने 2 माह पूर्व घर से लापता 18 वर्षीय युवती को बरामद किया है।
         रुखसार पुत्री जहांगीर निवासी कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र जो कि पिछले 2 माह पूर्व लापता हो गई थी। रुखसार के पिता जहांगीर ने कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुट गई, कोतवाली हाथरस गेट में एसआई राहुल सांगवान व उनकी टीम ने रुखसार को आगरा के एक दरगाह से बरामद किया। कानूनी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद युवती को उसके परिजनों के सुपुर्द किया गया।


       
सादाबाद: सादाबाद कोतवाली क्षेत्र के गांव नगला हीरा में उस समय सनसनी फैल गई, जब एक 3 वर्षीय बालक का शव पड़ोसी के घर से एक बंद बक्से में मिला। कुंजू पुत्र नवीन निवासी नगला हीरा जोकि गुरुवार से ही लापता था, परिजनों ने पुलिस को गुमशुदगी की तहरीर दे दी थी, पुलिस जब तक कि कुंजू को ढूंढ पाती उससे पहले ही सूचना मिली कि नवीन के पड़ोसी के घर में रखें एक बंद बक्से में कुंजू का शव बरामद हुआ है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रिपोर्ट- रंजीत सिंह


       

सासनी: सासनी क्षेत्र के गांव ज़रिया में देर शाम वेवी पत्नी महेश कुमार जोकि तीन बच्चों की माँ भी थी। बेबी का शव उसके घर में लगे टट्टर से लटका मिला। गले में साड़ी से फांसी का फंदा लगा हुआ था। बच्चों ने जब शव को देखा तो उनकी चीख़ निकल गई। जिसे सुन आस पड़ोस के लोग मौके पर जमा हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर सीओ रामशब्द यादव मय पुलिस फोर्स के पहुंच गए। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
सासनी से देवप्रकाश की रिपोर्ट

मुरसान: मुरसान की युवती का दुष्कर्म का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मंगलवार को दो लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है पीड़िता के बयान भी दर्ज कर लिए हैं मुरसान की एक युवती को एक युवक ने बहाने से अपने घर बुला लिया घर बुलाने के बाद युवक के दोस्त ने युवती के साथ दुष्कर्म किया लेकिन एक युवक ने दुष्कर्म का पूरा लाइव वीडियो अपने मोबाइल में कैद कर लिया ताकि बाद में युवती को ब्लैकमेल किया जा सके लेकिन वीडियो बनाकर दोनों युवक खुद ही फंस गए किसी तरह से वीडियो उनके मोबाइल से निकला और वायरल हो गया जबकि दोनों युवकों ने युवती को पहले ही धमका दिया था कि वह किसी को कुछ नहीं बताएं अगर उसने बताया तो वह वीडियो पायल कर देंगे डर के मारे युवती ने कुछ नहीं बताया परंतु मामला खुद ही खुल गया।


        

हाथरस: सरकार द्वारा पॉलिथीन को प्रतिबंधित करने के बाद देशव्यापी अभियान चलाया जा रहा है। प्रशासनिक अधिकारी नगर में पॉलिथीन की रोकथाम व कागज व कपड़ों के थैले का प्रयोग करने के लिए जागरुकता अभियान चला रहे हैं, वहीं दूसरी ओर पॉलिथीन के कारखाने व डिस्पोजल के गोदामों में छापामार कार्यवाही की जा रही है, जिससे पॉलीथिन का प्रयोग पूर्ण रूप से प्रतिबंधित किया जा सके।
        इसी क्रम में आज पुराना मिल कंपाउंड स्थित श्री हरी रूप स्टोर पर नगर पालिका व एसडीएम सदर ने छापा मारा, इस दौरान लाखों रुपए के प्लास्टिक के डिस्पोजल गिलास व कटोरी साथ ही थर्माकोल से बनी प्लेटें भी जप्त की। अधिशासी अधिकारी डॉ. विवेकानंद ने बताया कि इसी क्रम में छापामार कार्रवाई चलती रहेगी। साथ ही लोगों से अपील की है कि घर से थैला साथ लेकर निकलें और पॉलिथीन का प्रयोग पूर्ण रूप से बंद करें यह स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है।

सिकंदराराऊ /( हसायन) कोतवाली क्षेत्र के रति नगला पर स्थित कस्तूरबा स्कूल मे महिला सशक्तिकरण का आयोजन किया गया आज दिनांक 18.07.19 को कस्तूरबा स्कूल रति नंगला मै महिला सशक्तिकरण के बारे मै स्कूल के छात्र  छात्राओं को  जागरूक किया गया और वहीं पर मौजूद हसायन थाना प्रभारी जगदीश चन्द्र ने छात्र छात्राऔ को महिला सशक्तीकरण के बारे मे समोधित किया इस मोके पर स्कूल के छात्र छात्राऔ सहित अध्यापक मौजूद थे।

हाथरस। हाथरस जंक्शन पर जिला कृषि अधिकारी डिपिन कुमार के नेतृत्व में खाद बीज की दुकानों पर की गयीं सैम्पलिंग।
इस कार्यवाही के चलते दुकानदारों मे हडकम्प मच गया तथा कई दुकानदार अपनी-अपनी दुकाने बन्द कर भाग गए। वही जिला कृषि अधिकारी डिपिन कुमार ने पंकज खाद भन्डार व कुणाल खाद बीज भन्डार यहाँ से सल्फर डीएपी आदि के नमूने लिये।



हाथरस।
आज विश्व न्याय दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब सासनी ने तहसील में अपने न्यायमूर्ति एस.डी.एम. माननीय हरीशंकर यादव व तहसीलदार माननीय प्रवीण शर्मा का सम्मान किया।
अध्यक्ष रो. विपुल लुहाड़या ने एस.डी.एम.को प्रतीक चिन्ह व शॉल उढ़ाकर और सचिव रो.विकास सिंह ने तहसीलदार को सम्मानित किया। एस.डी.एम. ने सदन में मौजूद सभी महानुभावों को न्याय के पालन का उद्देश्य समझाते हुए सर्व समाज को न्याय के कार्यों में सहयोग करने की सलाह दी और रोटरी क्लब का आभार व्यक्त किया।
सभा में रो.विमल वाष्र्णेय, रो.साकेत गुप्ता, रो.निर्देश चंद वाष्र्णेय, रो. यश लुहाड़या, रो.प्रभात वाष्र्णेय, रो.उत्तम वाष्र्णेय, रो.सुरेन्द्र वाष्र्णेय, रो. विकास अग्रवाल, रो.विमल शर्मा, रो.आकाश वाष्र्णेय, रो.सुशील गुप्ता, रो. आशीष वाष्र्णेय, रो.अंजय कुमार जैन, रो.दिलीप अग्रवाल आदि लोग उपस्थित रहे।

सिकंदराराऊ / एसपी हाथरस द्वारा अपराधीयो के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के क्रम मे सिकंदराराऊ पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर हत्या के मामले मे बांछित चल रहे एक अभियुक्त को रेल्वे स्टेशन के समीप से गिरफ्तार कर जेल भेजा वताया जाता है कि धारा  302/506 के मामले मे संजय पुत्र सहाव सिंह निवासी नगला ढक थाना नरोरा जनपद बुलशहर को रेल्वे स्टेशन से मुखबिर की सूचना थाना प्रभारी डीके सिशोदिया ने मय पुलिस वल के सहयोग से गिरफ्तार किया था जिसने पुलिस पूछताछ मे अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि सर्वेश कुमारी पुत्री चन्द पाल निवासी वाजीद पुर से मेरा प्रेम प्रसंग चल रहा था जिससे मे शादी करने की बात कर रहा था ये वात युवती के पिता को नाकवार गुजरी थी और सर्वेश की अलीगढ शादी तय कर दी थी इसी का वदला लेने के लिए मेने युवती के घर पर जाकर  दुपट्टा से गला दबाकर हत्या कर दी थी पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आगे की कार्रवाई कर जेल भेज दिया /
रिपोर्ट सुशील कुमार


        

सिकंदराराऊ / घर के बाहर खेल रहे छः बर्षीय किशोर विजली के कंरट की चपेट मे आने हुई मोके पर मोत हादसे से परिजनो मे कोहराम मच गया आज अभय कुमार पुत्र राजेश कुमार उम् छः बर्षीय  निवासी सिकंदराराऊ मोहल्ला शीशगर आज अपने घर के बाहर खेल रहा था तभी सामने दुकान के पास खड़े पोल मे आ रहे  करंट की चपेट मे आने से किशोर की मौके पर ही मौत हो गई जिससे परिवार मे कोहराम मच गया  सूचना पाकर घटना स्थल पर पुलिस मोके पर पंहुच गई समाचार लिखे जाने तक मामले की रिपोर्ट दर्ज नही हुई थी


       

हाथरस।
एसबीआई बैंक के क्लर्क से दिनदहाड़े हथियारों के बल पर कार सवार और बाइक सवार लगभग आधा दर्जन बदमाशो ने लूटपाट कर दी। बैंक कर्मी से मारपीट कर 50 हजार नगद, चैन, अँगूठी लूटकर बदमाश भाग जाने में सफल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जलेसर एसबीआई बैंक से घर जा रहे बैंक कर्मी को बदमाशो ने अपना निशाना बना लिया। यह घटना सादाबाद थाना क्षेत्र के त्यागी कोल्ड स्टोरेज के पास की है। बैंककर्मी अशोक पुत्र बिजेंद्र सिंह निवासी नगला झुनना ने अपने साथ हुई लूट की सूचना पुलिस को दी है। 

टावर पर काम करते समय टावर पर तैनात कर्मचारी की करंट लगने हुई मोके पर मोत
सिकंदराराऊ / कोतवाली क्षेत्र के गांव रामपुर बसई मे आइडिया व वोडाफोन के टावर पर नोकरी कर रहे गांव के ही मुकेश पुत्र राजवीर   की विजली का करंट लगने से हुई मोके पर ही मौत घटनास्थल पर लगा लोगो का जमघट लग गया।

जिसकी सूचना गांव के लोगो ने कोतवाली पुलिस को दे दी थी  मगर गांव के लोगो का कहना है कि अभी दो घंटे वीत जाने के बाद भी पुलिस घटनास्थल पर नही पंहुची है जिसको लेकर लोगो का आक्रोश बढ गया म्रतक के परिजनो के अनुसार म्रतक मुकेश पर दो बच्चे ही वताया जा रहा है कि ये शव टावर के टेक्सी यन राजेश कुमार  के सामने हुआ है टेक्नीशियन घटना स्थल से भाग गया /
रिपोर्ट सुशील कुमार।

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.