,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,हाथरस सिकंदराराऊ के गांव इकबालपुर गड़िया मे किसान लापता ,अपहरण की आशंका पुलिस तलाश मे जुटी
पूर्व भाजपा विधायक यशपाल सिंह चौहान ने एसपी को घटना से अवगत कराया
कुछ महीनें पूर्व हाईवे मे खेत आने पर किसान के परिजनों को मिला था लगभग चार करोड का मुआवजा
सिकंदराराऊ बम्वा के समीप स्थित खेत मे मंगलवार की सुबह पानी लगाने गये कोतवाली क्षेत्र के गांव इकवालपुर निवासी किसान के लापता होनें की खबर को लेकर हडकम्प मच गया है। वही घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस, लापता किसान के परिजन व पूर्व भाजपा विधायक मौंके पर पहुंच गये। जिन्होने मौंजूद किसान के परिजनों से मामले की जानकारी करके एसपी को घटना से अवगत कराते हुये अपहरण की आशंका जतायी है। वही कोतवाली पुलिस पूरी मुस्तैदी के साथ लापता किसान को खोजनें मे लगी हुयी है।
लाल सिंह पुत्र मोती सिंह 45 वर्ष निवासी गांव इकवालपुर सुबह अपने पुरदिलनगर रोड स्थित बम्बा के समीप खेत मे पानी लगानें के लिये गया हुआ था। जव वह दोपहर तक घर वापिस खाना खानें के लिये नही आया तो उनकी पत्नी ने छोटे पुत्र को खाना लेकर खेत पर भेजा। लेकिन खेते पर पिता की पेंट शर्ट, मोवाइल व बाइक वहां पर रखी हुयी देखी तो उसको लेकर वह आसपास होनें की आशंका को लेकर उनको तलाशनें मे जुट गया। जव काफी देर तक पिता के नही मिलने पर उसने उक्त घटना से परिजनों व पुलिस को अवगत कराया। जिसको लेकर परिजन व कोतवाली प्रभारी डीके सिसोदिया पुलिस वल के साथ मौंके पर पहुंच गये और लापता किसान की तलाश मे जुट गयी।
वही पूर्व भाजपा विधायक यशपाल सिंह चौहान भी सूचना मिलते ही मौंके पर पहुंच गये जहां पर मौंजूद ग्राम प्रधान व परिजनों ने घटना से अवगत कराते हुये लापता लालसिंह किसान के अपहरण की आशंका जतायी है। उसके बाद पूर्व विधायक ने एसपी सिदार्थ शंकर मीणा से मोवाइल पर वार्ता करके उनको घटना से अवगत कराते हुये अपरहण की आशंका जतायी है।
रिपोर्ट = सुशील कुमार