कैलोरा से बरबाना जलेसर रोड के निर्मान को लेकर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन
आपको बता दें कि हाथरस जंक्शन से जलेसर रोड पर लगभग 17 किलोमीटर की सड़क बुरी तरीके से जर्जर हालत में है सड़क की दशा इतनी खराब है कि साइकिल सवार भी गुजरने से परेशान होते हैं जिसकी शिकायत क्षेत्र के लोगों ने सांसद और विधायक से कई बार की है लेकिन इस सड़क का निर्माण सालों से नहीं हो पा रहा है इस सड़क से लगभग 50 से 60 गांव जुड़े हैं और हर रोज हजारों वाहन जलेसर से सासनी अलीगढ़ आते जाते हैं इस रोड को लेकर लोगों में भारी आक्रोश पनप रहा है जिसको लेकर ग्रामीणों ने भाजपा मुर्दाबाद सांसद मुर्दाबाद एवं विधायक मुर्दाबाद की जमकर नारेबाजी करते हुए सड़क पर प्रदर्शन किया हैं इनकी मांग है कि इस सड़क को जल्द से जल्द निर्माण कराया जाय इस मौके पर राजकुमार प्रधान हिमांशु ठाकुर नौबत सिंह प्रधान मयंक ठाकुर दीपक सिंह शंकरलाल हेमू सेंगर रवि ठाकुर गौरव ठाकुर नवनीत आदि दर्जनों लोग मौजूद थे
Post a Comment