सासनी।कोरोना प्रोटोकाल के तहत पिछले साल मंदिरों में उत्साह पूर्वक भगवान श्री कृष्ण का जन्मोत्सव नहीं मनाया गया था।परंतु इस बार सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस में मन्दिर धार्मिक स्थलों पर प्रतिबंध खत्म कर दिया गया।जिसके चलते मंदिरों में पूरे उत्साह व जोश के साथ इस बार श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाई गई।हर तरफ कन्हैया के नाम की गूंज रही।
सोमावर को जन्माष्टमी के पावन पर्व पर कस्बे में मंदिरों को रंग बिरंगे फूल व झालरों से भव्य तरीके से सजाया गया।मगर कोरोना महामारी के कारण मंदिरों में उतनी भीड़ नहीं रही,लेकिन हर घर में कान्हा की विशेष पूजा और भोग की तैयारी की गई।जन्माष्टमी के लिए कस्बे के कृष्ण मंदिरों में विशेष सजावट की गई।वहीं कस्बे के राधे कृष्णा मंदिर में 56 भोग के प्रसाद का भक्तो द्वार भोग लगाकर वितरण किया गया।वहीं इस मौके पर कस्वे के मंदिरों पर भक्तों द्वार राधे कृष्णा के भजना कीर्तन भी किया गया।मंदिर परिसर के बाहर पुलिस भी मुस्तैद रही।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट
Post a Comment