झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ एसडीएम को सौंपा शिकायत पत्र


 झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ एसडीएम को सौंपा शिकायत पत्र


सासनी कस्बा के मोहल्ला पथवारी में 19 अगस्त को झोलाछाप डाक्टर की लापरवाही से एक 28 वर्षीय युवक की मौत हो गई थी। जिसको लेकर मृतक के परिजनों ने उप जिलाधिकारी विजय शर्मा को शिकायत पत्र सौंपा हैं।

बता दें कि मृतक वासु वर्मा पुत्र सुरेंद्र वर्मा सब्जी मंडी मे मुनीम का कार्य करता था। जिसको 19 अगस्त 2021 को खांसी जुकाम की शिकायत हुई।जिसने  उपचार के लिए विद्यापीठ इंटर कॉलेज के सामने रेनू क्लीनिक के संचालक डॉ ताराचंद कुशवाहा से उपचार कराया। डॉक्टर ने वासु को दो इंजेक्शन लगाए। जिससे वासु की हालत बिगड़ गयी। जिसके बाद उसके परिजन उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए।जहां डाक्टरों ने हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए अलीगढ़ रेफर कर दिया।अलीगढ़ जाते समय रास्ते मे ही उसने दम तोड़ दिया। इसी के संबंध में परिवारजनों ने गुरुवार को तहसील परिसर में पहुंच कर उप जिला अधिकारी विजय शर्मा को डॉक्टर ताराचंद के खिलाफ एक शिकायत पत्र देकर कार्यवाही करने की गुहार लगाई है।वहीं उपजिलाधिकारी ने परिजनों को जांच कर न्याय का भरोसा दिलाया है।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.