जंक्शन कस्बे में विद्युत विभाग ने की छापेमारी 15 के काटे कनेक्शन पांच के खिलाफ की f.i.r. अन्य को दी चेतावनी
आपको बता दें हाथरस जंक्शन कस्बे में विद्युत विभाग की टीम के द्वारा विद्युत चोरी और विद्युत बिल बकाया को लेकर छापेमारी की गई जहां बिल जमा न करने पर 15 लोगों के कनेक्शन काट दिए गए वही 5 उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी की f.i.r. कराई गई है साथ ही विद्युत विभाग की टीम के द्वारा अन्य बकायेदारों को जल्दी बिल जमा करने की चेतावनी दी गई है अन्यथा की स्थिति में कनेक्शन काटने के साथ ही एफ आई आर की भी चेतावनी दी गई है विद्युत विभाग की छापेमारी से पूरे जंक्शन कस्बे पर विद्युत उपभोक्ताओं और बिजली चोरों में हड़कंप मचा रहा
वाइट जेई मुकेश गौतम
Post a Comment