*पूर्व ब्लाक प्रमुख श्वेता सिंह ने वीडियो वायरल को देखकर भाजपा नेता के खिलाफ थाने में दी तहरीर*
*हाथरस*
हसायन हम आपको बता दें कि पूर्व ब्लाक प्रमुख श्वेता सिंह का कहना है कि तेजवीर सिंह सिसोदिया द्वारा मुझे भरी सभा में खरीदने व बेचने की बात कही गई है मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि मुझे किस मंडी में खरीदा व बेचा गया है महिलाएं वस्तु है जो उन्हें खरीदा जा सकता है मुझे मालूम है मैं नारी सम्मान की लड़ाई लडूंगी तो मेरे पति को पूर्व विधायक यशपाल सिंह चौहान जेल भिजवा सकते हैं इलेक्शन पर हम पर झूठे मुकदमे दर्ज कराये हमारा सामाजिक आर्थिक मानसिक शोषण किया गया
महिलाओं के सम्मान में अराजक तत्व को जेल नहीं भेजा गया तो जरूरत पड़ने पर मैं आमरण अनशन करूंगी
*रिपोर्ट -- यतेंद्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment