घर में सो रही महिला से घर में घुसकर गांव के ही युवक ने की छेड़खानी, पीड़िता ने थाने में दी तहरीर,मुकदमा दर्ज


 सासनी: घर में सो रही महिला से घर में घुसकर गांव के ही युवक ने की छेड़खानी, पीड़िता ने थाने में दी तहरीर,मुकदमा दर्ज


सासनी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में तमंचे के बल पर घर में सो रही महिला से एक युवक ने की छेड़खानी। जिसकी शिकायत पीडिता ने कोतवाली में की है। पीड़िता की शिकायत के आधार पर मौके पर पहुंची क्षेत्र अधिकारी रुचि गुप्ता ने घटना की जानकारी ली। 

सोमवार को कोतवाली में शिकायत करते हुए गांव लढौटा निवासी पीड़िता ने कहा है कि उसके पति बाहर रहकर मजदूरी करते हैं। रात्रि में वह खाना पीना खाकर अपने बच्चों के साथ घर में सो रही थी। तभी रात करीब ग्यारह बजे गांव का ही रहने वाला संजय सिंह पुत्र कल्लू पहलवान, घर में घुस आया। और अपना पेंट उतारने लगा। मेरी आंख खुली और उसका मेने विरोध किया तो वह गलत नीयत से छेडडाछ करने लगा। तहरीर में कहा है कि पीडिता ने जब अरोपी का विरोध किया तथा शोर मचाया तो पीडिता के जेठ एवं देवर मौके पर आ गये। उन्होंने अरोपी को मौके पर पकड लिया। तब आरोपी जाति सूचनक शब्द एवं जान से मारने धमकी देते हुए तमंचा लहराते हुए भाग गया। घटना की तहरीर पीड़िता ने सासनी कोतवाली में दी है।पीड़िता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मामले की जांच कर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.