वार्ष्णेय समाज द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर अकू्रर जी महाराज एंव राधा कृष्ण की प्रभात फेरी निकाली
सासनी में वार्ष्णेय समाज द्वारा श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर नगर में अकू्रर जी महाराज एंव राधा कृष्ण की प्रभात फेरी निकाली गई। जिसमें आरती जगदीश चन्द्र वार्ष्णेय, निर्देश चन्द्र वार्ष्णेय एंव दीप प्रज्जवलन हरीशंकर वार्ष्णेय द्वारा किया गया। जिसमें नगर वासियो ने फूलो की वर्षा कर फेरी का जोशिला स्वागत किया गया।
सोमवार को प्रभात फेरी प्रातः नगर के अक्रूर बाल विद्यालय, वार्ष्णेय धर्मशाला से प्रारम्भ होकर मौहल्ला पथवारी, चावड,बजरिया, रेलवे रोड होती हुई। अयोध्या चौक, ठन्डी सडक, कन्या इंटर कालेज मार्ग, मौहल्ला विष्णुपुरी से गुजरते हुए आगरा अलीगढ राजमार्ग, बस स्टेन्ड, कमला बाजार, में बैड बाजो के साथ एंव हरे राम हरे राम राम राम हरे हरे । हरे कृष्ण हरे कृष्ण कृष्ण कृष्ण हरे हरे का जाप करते हुए बारहसैनी धर्मशाला पर पहुचकर समापन किया। रास्ते में नगर वासियो ने पुष्प वर्षा कर प्रभात फेरी का जोशिला स्वागत किया। तथा रात्रि में हवन यज्ञ का कार्यक्रम भी किया गया। अक्रूर बाल विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओ को एक एक पुरस्कार देकर सम्मानित किया। इस मौके पर अध्यक्ष नरेश चन्द्र वार्ष्णेय नल वाले, जगदीश चन्द्र वार्ष्णेय, पूरन चख्न्द्र वार्ष्णेय, हरीशंकर वार्ष्णेय, हरीशचन्द्र वार्ष्णेय उर्फ मम्मू, महेश चन्द्र वार्ष्णेय प्रिसीपल, निर्देश चन्द्र वार्ष्णेय, नवल किशोर वार्ष्णेय, जागेश वार्ष्णेय, विनोद निडर, राजेश कुमार, आकाश वार्ष्णेय, अंतेश वार्ष्णेय, दिनेश चन्द्र वार्ष्णेय बूरे वाले, निशांत वार्ष्णेय, कृष्ण गोपाल वार्ष्णेय, वकील वार्ष्णेय, सुरेन्द्र वार्ष्णेय, विष्णू वार्ष्णेय, कपिल वार्ष्णेय, अशोक कुमार, मौजूद थे। प्रभात फरी के बाद कार्यक्रम का समापन किया गया। इस दौरान डा. विजय शंकर वार्ष्णेय, ममतेश वार्ष्णेय, भगवान वार्ष्णेय, प्रजीत वार्ष्णेय, सतीश चन्द्र वार्ष्णेय, गिरीश कुमार वार्ष्णेय, संतोष वार्ष्णेय, संजय वार्ष्णेय, मनोज वार्ष्णेय, राजेन्द्र वार्ष्णेय, निर्मल वार्ष्णेय, गोपाल वार्ष्णेय, टिल्लू वार्ष्णेय, नीरज वार्ष्णेय, राजू वार्ष्णेय, सन्तोष वार्ष्णेय, विनोद वार्ष्णेय, विमल वार्ष्णेय, डब्बू डिश वाले, नरेन्द्र वार्ष्णेय, ऋषि वार्ष्णेय, टिन्कू वार्ष्णेय, मोहित वार्ष्णेय,आदि सेकडो वार्ष्णेय समाज की महिला एंव पुरुष मौजूद थे।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट
Post a Comment