पवलोई गॉव में चोरों ने मचाया आतंक, नलकूपो से डेढ़ लाख रुपए के बिजली के उपकरणों का सामान किया चोरी, पुलिस मौके पर
आपको बतादें की हाथरस जंक्शन कोतवाली क्षेत्र के गांव पवलोई में बीती रात चोरों ने भारी आतंक मचाया है, गांव के पास स्थित आधा दर्जन से अधिक नलकूपों से बिजली के उपकरणों से केबिल स्टार्टर की कॉपर इत्यादि चोरी कर ले गए, सुबह जब किसान अपने अपने खेतों पर पहुंचे तब उन्हें नलकूपों से हुई चोरी की जानकारी हुई,जिससे गॉव में हड़कंप मच गया और ग्रामीणो की भीड़ मौके पर जुट गई, वही ग्रामीणों ने नलकूपो से हुई चोरी की सूचना इलाका पुलिस को दी, चोरी की सूचना पर पहुंची जंक्शन पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है,वही किसानों ने चोरी गए उपकरणों की लगभग कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई है, वही ग्रामीणों के द्वारा अज्ञात चोरों के खिलाफ 8 नलकूपों से हुई चोरी की लिखित तहरीर जंक्शन पुलिस को दे दी है, एक साथ इतने नलकूपो में हुई चोरी पुलिस की देर रात की गश्त पर भी सवालिया निशान लगाती है।
19Aug2021
Post a Comment
Click to see the code!
To insert emoticon you must added at least one space before the code.