सासनी:विकास खंड कार्यलय में तैनात बाबू का रिश्वत लेते वीडियो व ऑडियो हुआ वायरल
सासनी के विकास खंड कार्यलय में तैनात बाबू का रिश्वत लेते वीडियो व ऑडियो हुआ वायरल,पंचायत घर की फाइल को आगे बढ़ाने के एवज में 9200 रुपये की रिश्वत लेते विभाग का बाबू हुआ कैमरे में कैद,सीट पर बैठकर रिश्वत के नोट गिनते हुये वीडियो में दिखा विकास खंड कार्यालय का बाबू,पंचायती घर के निर्माण को लेकर कमीशन के नाम पर ठेकेदार से माँगी रिश्वत,सासनी तहसील में विकासखंड विभाग में तैनात सहायक लेखाकार का रिश्वत लेते वीडियो वायरल।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट
Post a Comment