सासनी के गांव किशनगढ़ी निवासी एक युवक को मां की मृत्यु पर मिली बारह घंटे की पैरोल, पुलिस की देखरेख में किया दाह संस्कार
अपको बता दे की सासनी के गांव बिजाहरी के माजरा किशनगढ़ी निवासी बुजुर्ग महिला भाग्यवती पत्नी स्वर्गीय कमल सिंह का स्ववास हो गया।जिनके तीन पुत्र थे। जोकि वर्ष 2005 में जमीन बंटवारे के झगड़े में हुई हत्या के मामले में अलीगढ़ जेल में सजा काट रहे हैं।15 अगस्त के अवसर पर हाथरस जिलाधिकारी रमेश रंजन के आदेश पर बड़े पुत्र राजेंद्र को बारह घंटे की पैरोल पर पुलिस की देखरेख में भेजा गया। जिसने समय रहते पुलिस की देखरेख में अपनी मां का दाह संस्कार किया।
Post a Comment