सासनी कोतवाली में पुलिसकर्मियों को प्रजापिता ब्रह्माकुमारी डीके शोभा ने बांधी राखी


 अपको बता दें की कोविड-19 के संक्रमण को लेकर सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए प्रजापिता ब्रह्माकुमारी डीके शोभा द्वारा रविवार को रक्षाबंधन की पूर्व संध्या पर कोतवाली में एसएचओ गौरव सक्सैना हैडकांस्टेबिल दिनेश यादव तथा अन्य सभी पुलिसकर्मियों को राखी बांधकर बडे ही उल्लास के रक्षाबंधन के पावन पर्व को मनाया।

डीके शोभा बहन ने राखी का अध्यात्मक रहस्य बताते हुए कहा कि रक्षा बंधन का अर्थ है आत्मा की सर्वांगीण रक्षा। तन, मन, धन, जन, चरित्र, धर्म, मान व पद आदि के लिए परम पिता परमात्मा शिव की ओर से बांधा गया बंधन। यह मर्यादा का बंधन है सद्गुणों का बंधन है। इसलिए मस्तक पर तिलक लगाया जाता है। जो संदेश देता है कि मिट्टी की देह को नहीं देख मस्तक पर जगमगाती आत्मा मणि को देखो। मुख मीठा कराने की पीछे भाव है कि हर एक आत्मा भाई के प्रति सुकून देने वाले मीठे वचन बोलो। अंदर की बुराइयों को पिता परमात्मा को अर्पित कर देना ही इस त्योहार का सच्चा उपहार है। 

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.