कोरोना के चलते प्रतिबंध के बाद भी संचालित कोचिंग सेंटर पर SDM ने मारा छापा, कराया बंद


 सासनी के जलेसर रोड पर सुचारू रूप से संचालित एक कोचिंग सेंटर चल रहा था। जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को मिली तो शिकायत का संज्ञान लेते हुए सासनी उप जिलाअधिकारी ने छापामार कार्रवाई कर कोचिंग सेंटर को कराया बंद।

बता दें कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते गाइडलाइन जारी कर स्कूल एवं कोचिंग सेंटरों को बंद करने का आदेश दिया है। वहीं सरकार के नियमों को ताक पर रखकर जलेसर रोड स्थित किशनगढ़ी विजाहरी पर मनोहर जोशी नामक युवक सासनी कंपटीशन क्लास के नाम से संचालित कोचिंग सेंटर को चल रहा है। जिसकी शिकायत उच्च अधिकारियों को मिली तो मौके पर सासनी उप जिलाधिकारी विजय शर्मा ने पहुंचकर जांच की तो कोचिंग सेंटर सुचारू रूप से संचालित था। जिसमें करीब 30 बच्चे पढ़ रहे थे। वहीं इसी के साथ साथ कोचिंग सेंटर चला रहे युवक एवं छात्र कॉविड 19 का भी उल्लंघन कर रहे थे। मौके पर पहुंचकर उप जिला अधिकारी विजय शर्मा ने कोचिंग सेंटर पर छापे मार कार्रवाई करते हुए कोचिंग सेंटर को कराया बंद। और कोचिंग सेंटर चला रहे युवक से कहा कि जब तक शासनादेश नहीं आ जाता तब तक कोचिंग सेंटर बंद रहेगा। वहीं सरकार के नियमों को ताक पर रखकर सासनी में और भी जगह कोचिंग सेंटर संचालक सुचारू रूप से कोचिंग सेंटर चल रहे हैं। 

सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.