★बन्दूक के बल पर सत्ता कब्जाने वाले तालिबान का समर्थन आतंकवाद का समर्थन- विवेकशील
★कर्मयोग सेवा संघ ने तालिबान समर्थकों का पुतला दहन कर किया विरोध
👇🏻
सिकन्दराराऊ/ हाथरस। अफगानिस्तान पर तालिबान द्वारा कब्जा कर लेने के बाद से राष्ट्रद्रोही शक्तियों में खासा उत्साह देखा जा रहा है। कुछ लोग ऐसी त्रासदी के अवसर को राजनीतिक रूप से उपयोग करना चाहते हैं और साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। ऐसी देशद्रोही शक्तियों को समझ लेना चाहिए कि आज का भारत अफगानिस्तान नहीं है। हम एक शक्ति सम्पन्न देश हैं जिसका तालिबान जैसे आतंकी संगठन कुछ नहीं बिगाड़ सकते। उक्त बातें तालिबान समर्थक शक्तियों का पन्त चौराहे पर पुतला दहन के दौरान कर्मयोग सेवा संघ के अध्यक्ष विवेकशील राघव ने कहीं।
राघव ने कहा कि बन्दूक के बल पर सत्ता पर कब्जा कर लेने भर से तालिबान को राजनीतिक स्वीकृति प्रदान नहीं की जानी चाहिए। पूरे विश्व को ऐसी अराजक शक्ति का मुकाबला करना चाहिए। साथ ही हम भारत सरकार से अपील करते हैं कि तालिबान के प्रत्यक्ष या परोक्ष समर्थन कर रहे देशद्रोहियों पर दृष्टि रखकर इन्हें दण्डित किया जाय जिससे ऐसे तत्व देश का माहौल खराब करने का दुस्साहस न कर सकें। हम समाज से अपील करते हैं कि राष्ट्रीय एकता पर प्रहार करने वाली किसी भी शक्ति का खुलकर सामना करें। यह विषय राजनीति का नहीं अपितु राष्ट्रीय सुरक्षा का है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से मनोज वार्ष्णेय, दिनेश यदुवंशी, प्रशांत विक्रम शाह, नगर अध्यक्ष शोभित गर्ग, राजू यादव, उमेश शर्मा, विनय पचौरी, अजय वर्मा, ओमवीर यादव, सन्तोष यादव, शिवम ठाकुर आदि उपस्थित रहे। रिपोर्ट -- सुशील कुमार
Post a Comment