उत्तर प्रदेश के डीजीपी मुकुल गोयल ने साइबर क्राइम से बचाव हेतु यूट्यूब व जूम एप के माध्यम से मंगलवार की शाम 4:00 बजे से लाइव प्रसारण कर साइबर अपराध से बचाव एवं सोशल मीडिया के प्रयोग हेतु चलाए जा रहे साइबर जागरूकता अभियान के बारे में जानकारी दी। जिसमें सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना के नेतृत्व में एसआई साहब सिंह ने कन्या गुरुकुल विद्यालय में प्रोजेक्टर लगाकर छात्राओं को डीजीपी द्वारा यूट्यूब पर हो रहे लाइव प्रसारण को दिखाया। जिसमें डीजीपी मुकुल गोयल द्वारा बताए गए साइबर क्राइम से बचाव के उपाय के बारे में विद्यालय के छात्राओं ने ध्यान पूर्वक सुने कर जानकारी हासिल की। वहीं डीजीपी द्वारा हो रहे लाइव प्रसारण को सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना के नेतृत्व में सासनी पुलिस ने सासनी के विभिन्न स्थानों एवं गांव में जाकर लोगों को मोबाइल व लेपटॉप के माध्यम से चल रहे लाइव प्रसारण को दिखाकर किया जागरूक।
सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट
Post a Comment