सासनी के गांव ऊतरा के निकट एक ई–रिक्शा में अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, दंपत्ति हुए घायल,जिला अस्पताल रेफर
आपको बता दें कि रविवार की देर शाम फिरोजाबाद निवासी गंगाराम पुत्र मूलचंद अपनी पत्नी भागवती के साथ सासनी से ई–रिक्शा में सवार होकर अपनी ससुराल सासनी के गांव सिरावलि जा रहे थे। जैसे ही दंपति ई-रिक्शा द्वार गांव ऊतरा के निकट पहुंचे तो ई–रिक्शा में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से दंपति रोड पर गिरकर घायल हो गए। और ई–रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गए। मौके पर ग्रामीणों एवं राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना पाकर परिजन भी मौके पर पहुंच गए। और घायल दंपत्ति को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आए। जहां पर चिकित्सकों ने दोनों घायल दंपत्ति का उपचार करने के बाद गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट
Post a Comment