54 अवैध शराब क्वाटर सहित तीन गिरफ्तार
सासनी कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग जगहों से तीन युवकों को अवैध देशी शराब की तस्करी करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
एसएचओ गौरव सक्सैना के अनुसार पुलिस कप्तान द्वारा चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण और अपराधी धडपकड अभियान के दौरान वह मय फोर्स के कस्बा में गश्त पर थे। तभी उन्हें अलग-अलग जगहों पर अवैध शराब तस्करी के रूप में लेजाकर अवैध रूप से अधिक मूल्य पर बेचने लेजाने की सूचना मिली। एसएचओ ने सूचना को गंभीरता से लेते हुए पुलिस भेजकर तीन युवकों को अलग-अलग जगहों से गिरफ्तार कर उनकी जामा तलाशी में 54 क्वाटर देशी शराब के बरामद कर जेल भेजा है। पुलिस ने ममौता कलां से रणवीर सिंह पुत्र महेंद्र सिंह निवासी ग्राम मामौता कलां से 18 क्वाटर देशी अवैध शराब तथा रिंकू उर्फ हकला पुत्र गोपाल निवासी विष्णुपुरी कस्बा सासनी से 20 क्वाटर देशी शराब एवं जगदीश पुत्र पुरुषोत्तम निवासी ग्राम बांधनू से 16 क्वाटर देशी शराब बरामद की है। पुलिस ने तीनों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्रवाई कर जेल भेजा है। इनको गिरफ्तार करने वाली टीम में एसआई विपिन यादव, एसआई हरीश कुमार राजपूत, एसआई ओमप्रकाश, है0का0 जितेंद्र सिंह, है0का0 देवेंद्र सिंह, का0 दिवेश, है0का0 योगेश, का0 पवन कुमार,, है0का0 कय्यूम खान, का0 उत्तम सिंह, का0ओमप्रकाश, का0 अमित कुमार आदि मौजूद थे।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट
Post a Comment