आपको बता दें सीबीएसई बोर्ड का रिजल्ट घोषित होने के बाद सासनी के सीमेक्स इंटरनेशनल स्कूल के बारहवीं कॉमर्स के छात्र-छात्राओं ने आरोप लगाया है कि जो बच्चे स्कूल के अध्यापकों से ट्यूशन पढ़ रहे थे उनको पास कर दिया बाकी बच्चों को फेल कर दिया। इसी बात को लेकर 31 जुलाई 2021 दिन शनिवार को छात्र छात्राओं के अभिभावकों ने जमकर स्कूल आकर हंगामा काटा। वही स्कूल द्वारा उनको आश्वासन दिया कि उनकी समस्या का जल्द ही समाधान किया जाएगा। वहीं छात्र छात्राएं की समस्या का समाधान ना होने पर आज सोमवार को छात्र-छात्राएं ने स्कूल के प्रांगण में जमकर नारेबाजी की। वहीं समस्या का समाधान ना होने पर छात्र-छात्राएं स्कूल के प्रांगण में धरने पर बैठे। वहीं धरने पर बैठे छात्र छात्राओं को उपजिलाधिकारी विजय शर्मा एवं स्कूल स्टाफ समझाने बुझाने में लगे।
सासनी से हिमांशु कुशवाह की रिपोर्ट
Post a Comment