सासनी कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कस्साबान निवासी गुलफसा पुत्री सफीक अहमद ने संभल के युवक शाहरुख पुत्र सलीम के साथ स्वेच्छा से निकाह किया था।तब से वह अपने ससुराल में जीवन यापन करती चली आ रही थी,और ससुराल वालों के तानों से तंग थी।आरोप है कि इस बात को लेकर रोजाना ग्रह कालेस रहती थी।आरोप है कि करीब 3 माह पूर्व ससुराल वालों के तानों से तंग आकर गुलफसा ने ज्वलनशील पदार्थ का सेवन कर लिया था।जिससे उसकी हालत बिगड़ गई थी।आनन-फानन में ससुराल वालों ने संभल के अस्पताल में भर्ती कराया।कुछ दिन बाद जब गुलफसा की बहन हिना को इस बता की जानकारी हुई तो हिना संभल पहुंच गई और वहां पर उपचार सही ना होने पर हिना अपनी बहन गुलफसा को अपने साथ ले आई।जिसने अलीगढ़ के मेडिकल कॉलेज में उसका उपचार कराया।
शुक्रवार की देर शाम उपचार के दौरान गुलफसा की मौत हो गई।मौत के बाद हिना अपनी बहन के शव को सासनी ले आई।घटना के संबंध में मृतका की बहन हिना ने ससुराल वालों के खिलाफ सासनी कोतवाली में तहरीर दी है।सूचना पर पहुंची पुलिस क्षेत्राधिकारी रुचि गुप्ता व सासनी तहसीलदार अनिल कुमार भी मौके पर पहुंच गए और घटना की जानकारी ली।वहीं पुलिस ने गुलफसा के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट
Post a Comment