सासनी तहसील के निकट दो बाईकों की टक्कर में एक वृद्ध गंभीर रूप से घायल
आपको बता दें की सासनी तहसील के निकट एक अज्ञात बाइक सवार से एक वृद्ध केहेरि सिंह पुत्र हर्जन सिंह निवासी भीम नगरिया सासनी जोकी तहसील के निकट बाइक द्वारा रोड पार कर रहा था। तभी अचानक अज्ञात बाइक सवार की बाइक से वृद्ध की बाइक टक्कर गई।जिससे रोड पर गिरकर वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची 108 एम्बुलेंस घायल वृद्ध को उपचार के लिया सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई।जहां घायल वृद्ध का चिकित्सकों ने उपचार करने के बाद गंभीर हालत में जिला अस्पताल किया रेफर।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट
Post a Comment