सासनी: अज्ञात वाहन की टक्कर से एक वृद्ध मौत, परिजनों में मचा कोहराम
सासनी। आगरा अलीगढ राजमार्ग पर स्थित तहसील के निकट किसी काम से हाथरस जा रहे वृद्व को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे वृद्व गम्भीर रुप से घायल हो गया। मौके पर राहगीरो की भीड जुट गई । सूचना पर पहुची पुलिस ने वृद्व को उपचार के लिए सीएचसी पर ले आए। जहा चिकित्सको ने वृद्व को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है।
जानकारी के अनुसार गांव बिजाहरी के माजरा बिजलीघर बनगढ निवासी चन्द्रपाल पुत्र रामस्वरुप उम्र लगभग 62 वर्ष आगरा अलीगढ राजमार्ग पर स्थित तहसील के निकट हाथरस जाने के लिए सडक पार कर रहे थे। तभी अचानक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वृद्ध सडक पर गिर गया और गम्भीर रुप से घायल हो गया। मौके पर राहगीरो की भीड जमा हो गई। घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस और एम्बूलेस भी घटनास्थल पर पहुच गई। गम्भीर रुप से घायल वृद्ध को सीएचसी पर लाए। वही चिकित्सको ने वृद्व को मृत घोषित कर दिया। मौत की खबर जब परिजनो को हुई तो मातम छा गया। पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट
Post a Comment