गुरूवार को आगामी त्यौहार रक्षाबंधन एवं जन्माष्टमी को देखते हुए खाद्य विभाग की टीम द्वारा मिष्ठानों की दुकानों पर छापामार कार्रवाई कर नमूने लिए जा रहे हैं। इसी क्रम में सासनी उपजिलाधिकारी विजय शर्मा व मुख्य खाद्य अधिकारी हरेंद्र सिंह के नेतृत्व में सासनी की विभिन्न मिष्ठानों की दुकानों पर छापामार कार्रवाई करते हुए मिठाइयों के नमूने लेकर जांच के लिए भेजे गए। वहीं छापामार कार्रवाई करते हुए मुख्य खाद्य अधिकारी हरेंद्र सिंह ने कहा की छापामार कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य यह हे की आने वाले त्योहारों पर जनमानस को शुद्ध मिठाईयां मिल सके। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी वीएन कटिहार,राकेश कुमार, केएल वर्मा,सुरेश कुमार,अरविन्द कुमार, व आदि खाद्य सुरक्षा अधिकारी मौजूद रहे।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट
Post a Comment