सासनी कोतवाली पुलिस ने अलग-अलग जगह झगड़ा कर रहे नौ अभियुक्तों को शांति भंग में पाबंद कर उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय पेश किया
सासनी कोतवाली पुलिस ने एसपी विनीत जैसवाल के आदेशानुसार चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत नौ लेागों को आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने पर शंतिभंग के अरोप में पाबंद किया है।
एसएचओ गौरव सक्सैना के अनुसार गश्त के दौरान उन्हें अलग-अलग जगहों पर आपसी कहासुनी को लेकर झगडा करने की सूचना मिली। जिसे लेकर उन्होंने पुलिस भेजकर झगडा कर रहे कमल पुत्र सुलेमान निवासी गांव गोहाना, सोनू खान पुत्र रईस खान, आरिफ पुत्र रहीम, रहीम पुत्र हामिद खान, निवासी गण गोहाना, सनी पुत्र छत्रपाल सिंह निवासी ग्राम सठिया, महावीर पुत्र गजाधर सिंह निवासी ग्राम राधनीय, दीपेश पुत्र राधेश्याम, टिंकू और टिंका पुत्र कैलाशी, कालीचरण पुत्र गेंदालाल निवासी ग्राम तिलौटी को शांतिभंग का अभियोग पंजीकृत करते हुए उप जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय में पेश किया है।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट
Post a Comment