यशोदा मैया की तरह माताओं ने अपने लालों को सजाया* हम आपको बता दें कि हसायन के विकासखंड गांव में विभिन्न गांव में यशोदा मैया की तरह अपने-अपने लालो को को सजाया ड्रेस पहना कर भगवान की तरह घुंघराले बाल सजा कर भगवान श्री कृष्ण की बाल लीलाओं को सुनाया। श्री कृष्ण के प्राकि्ट्योत्सव के पावन पर्व पर माताओं ने अपने अपने लालों की मनमोहन सूरत सजाकर भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं का वर्णन भी सुनाया। सभी परिवार व पूरा देश भक्ति में जगह जगह मंदिरों को भी सजाया गया ठाकुर जी के अनेक प्रकार के भोग लगाए गएथे। जगह जगह भजन कीर्तन भी हुए भगवान श्रीकृष्ण की लीलाओं का वर्णन सत्संग के माध्यम से भजनों के माध्यम से हुआ। पूरा माहौल भक्ति मय रहा।।
*रिपोर्ट-यतेन्द्र प्रताप शिवम जादौन*
Post a Comment