सासनी के विद्यापीठ इंटर कालेज का जेडी ने किया निरीक्षण
सासनी विद्यापीठ इंटर कॉलेज सासनी में जेडी जितेंद्र मलिक ने कॉलेज का औचक निरीक्षण किया। जिसमें उन्होंने विद्यार्थियों को कोविड-19 गाइड लाइन्स के बारे में जानकारी दी और शिक्षक शि़ि़क्षकाओं को कोविड के दौरान बंद रहे विद्यालयों के कारण बच्चों पढाई प्रभावित होने के कारण बच्चों को उचित शिक्षा देने के निर्देश दिए।
मंगलवार केा निरीक्षण के दौरान जेडी ने विद्यालय में कक्षाओं के रख रखाव जैसे सीटिंग प्लान या कक्षाओं की साफ सफाई का निरीक्षण किया। वहीं उन्होंने अभिलेखों को भी देखा। जिसमें उन्होंने समयानुसार अभिलेखों केा पूरा करने हेतु लिपिक को दिशा दिर्नेश दिए। वहीं उन्होंने विद्यालय में शिक्षार्थ आने वाले विद्यार्थियों के लिए कोवडि गाइड लाइंस का पूरा ख्याल रखने बात कही। उन्होंने छात्रों की दूरी और फेसमास्क, का भी निरीक्षण किया। बिना फेसमास्क के आने वाले विद्यार्थियों को दूसरे दिन फेसमास्क प्रयोग करने तथा सैनिटाइजर आदि के साथ विद्यालय आने को कहा। इस दौरान डॉ लोकेश शर्मा, प्रधानाचार्य डॉ राजीव अग्रवाल स्टाफ तथा विद्यालय में 34 छात्र छात्रायें मौजूद थे।
Post a Comment