हाथरस / सिकंदराराऊ -– पूर्व मुख्यमंत्री स्व. कल्याण सिंह जी के निधन पर गांव पोपपुर में श्रद्धाजंलि सभा की जिसमे मुख्य वक्ता क्रष्णा यादव हिन्दू वादी नेता ने दुख प्रगट करते हुए कहा शरीर नाशवान है लेकिन बाबू जी अमर है
श्रद्धाजंलि सभा मे गगन भेदी नारे लगाऐ जब तक सूरज चाँद रहेगा तब तक बाबू जी को तक हिदुस्तानि याद करेगे ।प्रमुख रूप से , देवेंद्र राणा, ललित, विनोद लोधी, हरि सिंह, बाबूराम, सूरज पाल सिंह, मोहर सिंह, नक्से लाल, शंकर लाल, महेंद्र सिंह, नेम सिंह, हरिपाल सिंह, शेर सिंह, भीकम सिंह,सनी लोधी, मुकेश लोधी, पुष्पेंद्र, शिशुपाल, रामवीर, रोबिन, ओमकार लोधी, राजेश लोधी, गगन लोधी, गगन यादव, राजेन्द्र लोधी , सुमित लोधी, अमन गुप्ता, योगेश, आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट सुशील पुढीर
Post a Comment