मैन्डू से कल रात से लापता 10 वर्षीय मासूम बच्ची का शव नहर में मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए


 मैन्डू से कल रात से लापता 10 वर्षीय मासूम बच्ची का शव नहर में मिलने से मचा हड़कंप, पुलिस ने शव को भेजा पोस्टमार्टम के लिए



आपको बता दें हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र के कस्बा मैन्डू के मोहल्ला सुभाष नगर के तेजपाल की 10 वर्षीय बेटी मुस्कान कल रात 10:00 बजे के करीब अपने पिता के पास दूसरी चारपाई पर भाई के साथ सो रही थी आज सुबह 5 बजे के लगभग जब पिता और परिजन सोकर जागे तो मुस्कान बिस्तर पर से लापता थी यह देख परिजनों में हड़कंप मच गया और उन्होंने मुस्कान की तलाश शुरू कर दी, परिजन मुस्कान को तलाश कर ही रहे थे कि किसी के द्वारा आकर सूजिया नहर में एक 10 वर्षीय बच्ची का शव पड़े होने की सूचना दी गई सूचना पर तत्काल परिजन सूजिया नहर पर पहुंचे तो सब मुस्कान का निकला यह देख परिजनों में हाहाकार मच गया वहीं सूचना पर पहुंची हाथरस जंक्शन पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है वहीं परिजनों के द्वारा अज्ञात के खिलाफ हत्या की आशंका जताई गई है पुलिस भी हत्या और दुर्घटना को लेकर मामले की जांच में जुट गई है।


 वाइट सीओ सिकंदराराऊ

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.