सासनी के गांव जरैया गदाखेड़ा में समय से राशन न मिलने पर ग्रामीणों ने डीएसओ को सौंपा ज्ञापन
हाथरस: सासनी के गांव जरैया गदाखेड़ा के ग्रामीणों को समय से राशन नही मिल रहा, खाद्य पूर्ति अधिकारी को दिया ज्ञापन
अपको बता दे की गांव जरैया गदाखेडा के ग्रामीणों में राशन डीलर के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है।जिसको लेकर ग्रामीणों ने राशन डीलर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए तहसील परिसर में जाकर खाद्य पूर्ति अधिकारी सीमा रानी को ज्ञापन सौंपा।मंगलवार को ज्ञापन देते हुए में ग्रामीणों का कहना है कि राशन डीलर समय पर राशन नहीं बांटता है।इसके अलावा राशन डीलर द्वारा कम माप से राशन दिया जाता है। ग्रामीणों ने ज्ञापन में कहा है कि अगस्त माह का राशन अभी तक नहीं बांटा गया है। वहीं खाद्य पूर्ति अधिकारी से नया राशन की नियुक्त करने की भी करी।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट
Post a Comment