पुलिस अधीक्षक हाथरस ने थाना जंक्शन का किया औचक निरीक्षण तथा सम्बन्धित को दिये आवश्यक निर्देश


 पुलिस अधीक्षक हाथरस ने थाना जंक्शन का किया औचक निरीक्षण तथा सम्बन्धित को दिये आवश्यक निर्देश



आपको बतादें की आज पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल द्वारा थाना हाथरस जंक्शन का औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस जंक्शन राजीव कुमार यादव एवं थाने के अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहें । निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक हाथरस द्वारा थाना कार्यालय, कम्प्यूटर कक्ष, हवालात, मालखाना, महिला हेल्प डेस्क, थाना परिसर का भ्रमण किया गया । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा थाना कार्यालय मे अभिलेखों के रखरखाव की स्थिति देखी गई तथा उनके द्वारा थाने के अपराध रजिस्टर का अवलोकन किया गया तथा अपराध रजिस्टर को अध्याविधिक करने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया । इसके उपरान्त पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा हवालात को चैक किया गया तथा सम्बन्धित को बेहतर साफ सफाई हेतु निर्देशित किया गया । उनके द्वारा टॉप-10 अपराधियों की सूची का अवलोकन किया गया तो ज्यादातर अपराधियो पर पुलिस द्वारा कार्यवाही की गयी है । पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा प्रभारी निरीक्षक थाना हाथरस जंक्शन को नये टॉप-10 अपराधियो को चिन्हित कर आवश्यकतानुसार वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया  है।

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.