सासनी कोतवाली में खड़े 15 दोपहिया वाहनों की हुई नीलामी


 सासनी कोतवाली में एसडीएम की अध्यक्षता में चौदह वाहनों की हुई नीलामी


सासनी कोतवाली परिसर में एसडीएम विजय शर्मा की अध्यक्षता में कोतवाली में खडे लावारिस और कंडम वाहनों की नीलामी की गई। जिसमें अलीगढ के कबाडी ने पूरा सामान 1.5 लाख में खरीदकर बोली को अंतिम रूप दिया।

बता दें कि एसडीएम विजय शर्मा द्वारा करीब चार दिन पूर्व उच्चाधिकारियों के निर्देशानुसार नीलामी की घोषणा की थी। जिसे लेकर अलीगढ और सासनी के 26 लोगों ने नीलामी के लिए अपने नामांकन जमा किए। नीलामी की बोली 1लाख 2 हजार से शुरू हुई, जिसमें अलीगढ के सम्राट ट्रेडर्स के मालिक सलीम ने 1 लाख 50हजार पर जाकर बोली को अंतिम रूप दिया। एसडीएम ने बोली के आधार पर सलीम के नाम सभी चैदह वाहनों पर अपने हस्ताक्षर कर दिए। इस दौरान एसएचओ गौरव सक्सैना, एचसीपी लायक सिंह, इंद्रपाल सिंह, एसआई विपिन यादव, आदि मौजूद थे।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.