बसपा का प्रबुद्ध सम्मेलन हुआ आयोजित


 बसपा का प्रबुद्ध सम्मेलन हुआ आयोजित


सासनी कोतवाली चौराहा स्थित राधे गार्डन में बहुजन समाज पार्टी का प्रबुद्ध सम्मेलन आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद व बसपा के राष्ट्रीय महा सचिव सतीश चंद्र मिश्र ने भाग लिया। बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने गदा, चित्र व फूलमालाओं से स्वागत किया। मंच सँभालते ही सतीश मिश्र सपा, और भाजपा पर बर्ष पड़े, और ब्राह्मण समाज और दलित समाज के साथ मिल कर दो हजार 22 में बसपा की सरकार बनाने की अपील की।

बता दें की प्रबुद्ध सम्मेलन में मुख्य अतिथि सतीश मिश्र ने मंच से ब्राह्मण समाज के साथ भाजपा द्वारा किये जा रहे अत्याचार से परेशान प्रबुद्ध समाज को दलित समाज के साथ मिल कर बसपा की सरकार बनाने की अपील की, सतीश मिश्र ने भाजपा सांसद हरिद्वार दुबे के ब्राह्मण समाज को अपने साथ लगे रहने के आपत्ति जनक व्यान का हवाला दिया साथ ही विकास दुबे के साथ नीरज आदि के लगातार किये जा रहे इनकाउंटर की बात कह इसे ब्राह्मण विरोधी सरकार करार दिया, वहीं राम मंदिर के नाम पर भाजपा को पार्टी के लिए पैसा एकत्र करने की बात कही। समाजवादी पार्टी और भाजपा दोनों को ब्राह्मण विरोधी सरकार घोषित किया। रोजगार के नाम पर युवाओं मूर्ख ही नही बनाया तमाम सरकारी नौकरी को प्राइवेट लिमिटेड में बेचने का काम किया है। मंच साझा करने के बाद बीबीसीएन न्यूज से बात करते हुए उन्होंने बताया कि ब्राह्मण बहुत परेशान है। उन पढ़े लिखे लोगों को सही दिशा दिखाने के लिए हम ये सम्मेलन कर रहे है।

सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.