सासनी: पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान,काटे चालान
सासनी कोतवाली पुलिस ने कोतवाली चौराहे पर संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की कि चेकिंग। जिसमें पुलिस ने 13 वाहन सवारो के चालान काट वसूले ₹36000 शमन शुल्क। वहीं वाहन सवार चालक को हिदायत दी। हाथरस पुलिस अधीक्षक विनीत जयसवाल के निर्देशन में सासनी कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना ने मय फोर्स के सासनी के कोतवाली चौराहा के पास संदिग्ध व्यक्ति व वाहनों की की चेकिंग। जिसमें बगैर हेलमेट, ट्रिपल सवारी के चल रहे वाहन सवारों के काटे चालान। इसी के साथ वाहन सवारों को हिदायत दी,की गाड़ी पर ट्रिपल सवारी ना बैठाकर चलें एवं बाइक पर चलते समय हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें। चेकिंग के दौरान कोतवाली प्रभारी गौरव सक्सेना,एसआई विपिन कुमार यादव, एसआई हरीश कुमार राजपूत, एसआई शमीम अहमद व आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट
Post a Comment