सासनी:गाडी का तिरपाल काटकर अज्ञात चोरों ने की चोरी
सासनी। बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने तिरपाल काटकर लोडर गाड़ी में से 80 बंडल तार चुरा लिए। सुबह जानकारी होने पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
बता दें कि गांव बिजाहरी के माजरा गोपालपुर निवासी भुवनेश्वर सिंह पुत्र नन्नूमल बुधवार को रोशन आशा ट्रांस्पोर्ट कंपनी से करीब 11 क्विंटल तार लेकर रुड़की से आगरा जा रहा था। बुधवार की रात रास्ते में अपने घर होने के कारण वह गाड़ी सड़क किनारे खड़ी कर घर में सो गया।रात को करीब ढाई बजे के लगभग अज्ञात चोरों ने गाड़ी के पीछे दूसरी गाड़ी लगाकर तिरपाल काटकर गाड़ी में से 80 बंडल तार चुरा लिए।सुबह करीब पांच बजे भुवनेश्वर गाड़ी ले जाने के लिए बाहर निकला तो उसके पैरों तले जमीन खिसक गई।गाड़ी के पीछे तिरपाल कटा था। सामान बिखरा पड़ा था। यह घटना घर के सामने लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।पुलिस ने कैमरे का फुटेज खंगाला है। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ इसकी तहरीर दी है। पुलिस तहरीर लेकर फुटेज के आधार पर अज्ञात चोरों की पहचान करने में जुटी हुई है।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट
Post a Comment