सासनी: अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार भाई–बहन हुए घायल
सासनी के गांव समामई के गंदे नाले के निकट एक बाइक सवार भाई–बहन को अज्ञात वाहन ने टक्कर मर दी। जिससे बाइक सवार दोनों भाई बहन रोड पर गिर कर घायल हो गए। जिनको राहगीरों ने उपचार के लिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।
बता दें की शुक्रवार की देर शाम बाइक सवार प्रवीन पुत्र महेशपल सिंह निवासी गांव शोनोट थाना मडराक अपनी बहन रजनी पत्नी कैलाश निवासी टुंडला को से लेकर अपने गांव जा रहा था। जैसे ही बाइक सवार प्रवीण गांव समामई के गंदे नाले के निकट पहुंचा तो उसकी बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। टक्कर लगने से बाइक पर सवार प्रवीण व उसकी बहन रजनी दोनों रोड पर गिरकर घायल हो गए। घटनास्थल पर राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। राहगीरों ने 108 एंबुलेंस को दी सूचना। सूचना पर पहुंची 108 एंबुलेंस राहगीरों की मदद से घायल दोनों भाई बहन को उपचार के लिए सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले आई। जहां पर चिकित्सकों ने घायल दोनों भाई बहन का उपचार करने के बाद प्रवीण की गंभीर हालत को देखते हुए अलीगढ़ मेडिकल रेफर कर दिया।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट
Post a Comment