हाथरस जंक्शन क्षेत्र में नहर में 10 वर्षीय बच्ची का शव मिलने का किया खुलासा, हत्या अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल


 *हाथरस जंक्शन क्षेत्र में नहर में 10 वर्षीय बच्ची का शव मिलने का किया खुलासा, हत्या अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा जेल।*


आपको बतादें की दिनांक 23.08.2021 को थाना हाथरस जंक्शन क्षेत्र के सूजिया नहर में एक बच्ची (उम्र करीब 10 वर्ष) का शव मिला था जिसकी शिनाख्त मैन्डू कस्बे की बच्ची के रूप में हुई थी जिसे सोते में से एक रात पहले कोई उठा ले गया था और परिजनों को जानकारी सुबह हुई थी,परिजनो से प्राप्त लिखित तहरीर के आधार पर दिनांक 23.08.2021 को ही थाना हाथरस जंक्शन पर उस मामले में सुसंगत धाराओ में अभियोग पंजीकृत किया गया था। 

घटना के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक हाथरस विनीत जायसवाल द्वारा क्षेत्राधिकारी सिकन्द्राराऊ के नेतृत्व मे तीन टीमों का गठन कर एसओजी टीम व सर्विलॉस टीम को भी लगाया गया था । जिनके अथक प्रयास से आज दिनांक 26.08.2021 को थाना हाथरस जंक्शन पुलिस व एसओजी टीम द्वारा घटना का सफल अनावरण करते हुए घटना  करने वाले अभियुक्त चन्द्रपाल कुशवाह पुत्र गंगाराम कुशवाह निवासी महमूदपुर थाना सिकन्द्राराऊ जनपद हाथरस को गिरफ्तार करने मे महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की है । अभियुक्त की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में थाना हाथरस जंक्शन पुलिस द्वारा आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया गया है।


अभियुक्त चन्दपाल ने पुलिस की पूछताछ में बताया गया कि दिनांक 22.08.2021 को अपनी बहन के घर सुभाष नगर मैण्डू आया हुआ था । जिसके द्वारा दिनांक 22/23.08.2021 की रात्रि में शराब के नशे में उक्त घटना कारित की गयी थी । अभियुक्त एक शातिर किस्म का अपराधी है तथा पूर्व में कई बार जेल जा चुका है । जिसके विरुद्ध जनपद हाथऱस के अलावा जनपद कासगंज में भी डकैती, चोरी, नकबजनी, गैंगस्टर एक्ट, आबकारी एक्ट , एनडीपीएस एक्ट आदि संगीन धाराओ में कई अभियोग पंजीकृत है । 


बाईट -- विनीत जायसवाल -- पुलिस अधीक्षक हाथरस

Post a Comment

Comments

Author Name

{picture#https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEhgj74ObuF_c0ihp-YU2u3MJvl77CLwrXItn1OXEdR0hgNUBqgLQto41TMTlH71Ru8W0IINQQ5fkjNLTFhMKsgYfcd1FqAp38pE5oOHBcsJekSV-bswmWD1gDYEUm7KA0znB3BEnJmPqRE/s600/20190329_204432.png} Mr. mahesh chandal {facebook#https://www.facebook.com/bbcnnewsindia} {twitter#https://twitter.com/BbcnNews2} {youtube#http://www.youtube.com/c/BBCNNEWSL} {instagram#https://www.instagram.com/_bbcnnews}

Contact Form

Name

Email *

Message *

Powered by Blogger.