सासनी तहसील के पास तीन बाइकों की जोरदार भिड़ंत में 5 लोग घायल, दो गंभीर हालत में अलीगढ़ रेफर।
सासनी तहसील के पास तीन बाईकों की आपस में जोरदार भिड़ंत हो गई।जिसमे 5 लोग राजेंद्र सिंह पुत्र फतेह सिंह निवासी सेवा नगला थाना सासनी, विनय कुमार पुत्र मोहर सिंह निवासी आलमपुर जिला बदायूं महेश निवासी चंदौसी, समीउद्दीन पुत्र समसुद्दीन, फराह पत्नी समीउद्दीन गंभीर रूप से घायल हो गए। घटनास्थल पर राहगीर एवं स्थानीयों की भीड़ लग गई।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने पांचो घायलों को एकत्रित भीड़ की मदद से एंबुलेंस 108 के जरिए सासनी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भिजवाया।जहां पर चिकित्सकों ने पांचों गंभीर रूप से घायलों का उपचार करने के बाद राजेंद्र व महेश की गंभीर हालत होने के कारण अलीगढ़ मेडिकल रेफर कर दिया।
सासनी से हिमांशु कुशवाहा की रिपोर्ट
Post a Comment